रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित (Haryana Board 12th Result) कर दिया है. जिसमें रोहतक के निंदाना गांव की छात्राओं ने कमाल कर दिखाया है. बोर्ड परीक्षा में इस गांव की 4 छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान हासिल कर जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. काजल ने पूरे हरियाणा में अव्वल स्थान हासिल किया (haryana board 12th topper Kajal) है. इन छात्राओं की इस उपलब्धि पर निंदाना गांव में खुशी का माहौल है. निंदाना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैतृक गांव से है.
इस होनहार छात्रा ने कुल 500 अंक में से 498 अंक हासिल किए हैं. काजल के अलावा नेहा ने 494 अंक लेकर प्रदेश भर में तीसरा, अंशु ने 490 अंक लेकर प्रदेश भर में सातवां और दीक्षा ने 489 अंक लेकर प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है. इन छात्राओं की उपलब्धि पर निंदाना गांव में खुशी का माहौल है. बेटियों की इस उपलब्धि पर परिजन भी फूले नहीं समा रहे (haryana board 4 toppers from rohtak) हैं. वहीं, प्रदेश भर में अव्वल स्थान हासिल करने वाली काजल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा करना चाहती है. उसने अपनी कामयाबी का श्रेय शिक्षकों को दिया, जो छुट्टी होने के बाद भी शाम 5 बजे तक स्कूल में ही पढ़ाते थे.
परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया. काजल के पिता रावत सिर्फ सातवीं कक्षा तक पढे़ हैं, जबकि मां गुड्डी अशिक्षित हैं. पिता खेती बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता बहुत खुश हैं. पिता का कहना है कि बेटी ने गांव का नाम रोशन किया है. मां गुड्डी ने कहा कि काजल शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी. स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र शर्मा ने कहा कि इन छात्राओं ने यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. तीसरा स्थान हासिल करने वाली नेहा, सातवां स्थान हासिल करने वाली अंशु और आठवां स्थान हासिल करने वाली दीक्षा ने भी अपनी खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें: Haryana Board 12th Result: हिसार की छात्रा श्रुति ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान