रोहतक: बीते दिन रोहतक और आसपास के गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है जिसके कारण गेहूं व सरसों की फसल चौपट हो गई है. इससे किसान काफी सदमे में है क्योंकि पूरी फसल में बालियां आ गई थी और कुछ ही दिनों में पकने के लिए तैयार थी लेकिन भयंकर ओलावृष्टि से पूरी तरह से फसल बर्बाद हो गई है.
किसानों का कहना है कि उनकी धान की फसल भी खराब हो गई थी और अब उनको रवि की फसल पर ही आस थी जो ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई, जिससे किसान कर्ज के बोझ तले दबने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि वह आज अपनी फरियाद लेकर उपायुक्त रोहतक से मिले हैं और उनको गिरे हुए ओले भी दिखाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI
रोहतक उपायुक्त उनसे मिलने आए और किसानों को आश्वासन दिया. उपायुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि उन्हें सारी रिपोर्ट मिल चुकी है. रोहतक व उसके आसपास दर्जन भर गांव में ओलावृष्टि हुई है और आज मिले किसानों ने भी उन्हें अवगत कराया है जिसको लेकर प्रशासन चौकन्ना है और सुबह से ही सभी अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया.
किसानों से उन्होंने अपील की है कि अपने गांव में गए कृषि अधिकारी व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अपनी खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएं. जैसे ही रिपोर्ट उनको मिलेगी सरकार को तुरंत भेजी जाएगी और इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'