ETV Bharat / city

हरियाणा में फिर बढ़ा कोरोना केस, रोहतक पीजीआई के 4 डॉक्टर संक्रमित

हरियाणा में कोरोना धीरे-धीरे फिर से बढ़ रहे हैं. शनिवार को रोहतक जिले में एक बार फिर पीजीआई के कई डॉक्टर कोरोना (Rohtak PGI doctor corona infected) संक्रमित मिले. इसकी जानकारी संस्थान के डीन गजेंद्र सिंह ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:42 PM IST

रोहतक: कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पीजीआई रोहतक में 2 सीनियर चिकित्सकों के साथ जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज व कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ वरूण अरोड़ा और न्यूरोलॉजी विभाग की सीनियर प्रोफेसर डा. किरण भी कोरोना संक्रमित (Rohtak PGI doctor corona infected) हो गई हैं. यह जानकारी संस्थान के छात्र कल्याण विभाग के डीन डा. गजेंद्र सिंह ने शनिवार को दी.

उन्होंने कहा कि हमें सावधान होना होगा और मास्क लगाने की आदत एक बार फिर से डालनी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य जरूरी हिदायतों का भी पालन करना अभी से शुरू करना होगा वरना कोविड और अधिक तेजी से बढ़ने लगेगा. डॉक्टर गजेंद्र ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी सहित सभी गाइडलाइन की पालना करें. डॉक्टर गजेंद्र ने कहा पीजीआईएमएस के कर्मचारियों व विद्यार्थियों का कोविड मुक्त रहना जरूरी है. ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित ना हो. इसलिए घर से बाहर हमेशा मास्क पहन कर रखें.

रोहतक जिले में फिलहाल कोविड-19 के 62 मरीज सक्रिय हैं. हालांकि यह सभी मरीज डॉक्टर्स की सलाह पर घर पर ही उपचार ले रहे हैं. डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना की पॉजिटीविटी दर कम होकर अब 0.048 प्रतिशत रह गई है. जबकि रिकवरी दर 97.99 प्रतिशत हो गई है. शनिवार को कोविड-19 के 416 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 20 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. जबकि 106 सैंपल का परिणाम आना शेष है. डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति लोगों को एक बार फिर सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: फिर डरा रहा कोरोना, तेजी से बढ़े मरीज, गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक

रोहतक: कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पीजीआई रोहतक में 2 सीनियर चिकित्सकों के साथ जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज व कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ वरूण अरोड़ा और न्यूरोलॉजी विभाग की सीनियर प्रोफेसर डा. किरण भी कोरोना संक्रमित (Rohtak PGI doctor corona infected) हो गई हैं. यह जानकारी संस्थान के छात्र कल्याण विभाग के डीन डा. गजेंद्र सिंह ने शनिवार को दी.

उन्होंने कहा कि हमें सावधान होना होगा और मास्क लगाने की आदत एक बार फिर से डालनी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य जरूरी हिदायतों का भी पालन करना अभी से शुरू करना होगा वरना कोविड और अधिक तेजी से बढ़ने लगेगा. डॉक्टर गजेंद्र ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी सहित सभी गाइडलाइन की पालना करें. डॉक्टर गजेंद्र ने कहा पीजीआईएमएस के कर्मचारियों व विद्यार्थियों का कोविड मुक्त रहना जरूरी है. ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित ना हो. इसलिए घर से बाहर हमेशा मास्क पहन कर रखें.

रोहतक जिले में फिलहाल कोविड-19 के 62 मरीज सक्रिय हैं. हालांकि यह सभी मरीज डॉक्टर्स की सलाह पर घर पर ही उपचार ले रहे हैं. डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना की पॉजिटीविटी दर कम होकर अब 0.048 प्रतिशत रह गई है. जबकि रिकवरी दर 97.99 प्रतिशत हो गई है. शनिवार को कोविड-19 के 416 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 20 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. जबकि 106 सैंपल का परिणाम आना शेष है. डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति लोगों को एक बार फिर सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: फिर डरा रहा कोरोना, तेजी से बढ़े मरीज, गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.