रोहतक: कोरोना काल में बीजेपी हरियाणा में 14 जून को वर्चुअल रैली करने जा रही है. बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा है कि बीजेपी को वर्चुअल रैली में पैसा खर्ज करने बजाय गरीब, मजदूरों और किसानों के कल्याण में लगाना चाहिए.
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कल (रविवार) होने वाली बीजेपी की वर्चुअल रैली पर जमकर हमला बोला है. बीबी बत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से लड़ने के लिए बच्चों से 5-5 रुपये मांगते हैं. पीएम मोदी कोरोना के लिए पैसे मांगते हैं. लेकिन दूसरी तरफ वर्चुअल रैली में बीजेपी पैसा खर्ज कर रही है.
रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि देश कोरोना संकट काल मे है और बीजेपी राजनीति करने में जुटी है. यही नहीं कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि अगर सरकार इजाजत दे तो कांग्रेस ऐतिहासिक रैली कर सकती है लेकिन वे इस संकट काल मे बीजेपी की तरह राजनीति नहीं करना चाहते.
रोहतक के विधायक और कांग्रेस नेता भारत भूषण बत्रा ने कहा है कि देश में महामारी का दौर है और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में रैली के नाम पर राजनीति कर फिजूलखर्ची और संवेदनहीनता पर उतर आई है. आज हर आदमी महामारी के दौर में परेशानी में है. इलाज की बात हो या आम आदमी के आर्थिक स्थिति की बात हो लोगों का हाल बेहाल है. ऐसी स्थिति में सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए ना की रैली के नाम पर फिजूलखर्ची.
गौरतलब है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 14 जून को हरियाणा में वर्चुअल रैली करने जा रही है. कांग्रेस इस रैली पर लगातार सवाल उठा रही है.
ये भी पढ़ें- अब कोरोना पॉजिटिव मरीज का दोबारा सैंपल लेने की जरूरत नहीं: भिवानी सीएमओ