रोहतक: महम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद सिंह दांगी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. उनकी पत्नी और पुत्रवधु ने अपने गांव मदीना बूथ नंबर-142 पर मतदान किया. इस दौरान दांगी कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए.
आनंद सिंह दांगी ने किया मतदान
मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आनंद सिंह दांगी ने कहा कि सूबे में कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहौल है. आनंद दांगी ने कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा भी किया. आनंद दांगी ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि वो किसी तरह कोई अड़चन ना डालें.
53 लाख की संपत्ति के मालिक हैं दांगी, सफारी का शौक
महम से निवर्तमान विधायक आनंद सिंह दांगी को सफारी का शौक है. साल 2005 में भी उनके पास सफारी गाड़ी थी, जबकि अब 2019 में भी नामांकन दाखिल करते समय अपने पास सफारी गाड़ी भी दर्शाई है. इसके अलावा उनके पास 53 लाख की चल-अचल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: गांव दातोली के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, खाली पड़े हैं बूथ
उनकी पत्नी के पास 39 लाख की चल व अचल संपत्ति है. हालांकि दांगी ने विधानसभा से 10 लाख रुपये का लोन मकान और सात लाख वाहन के लिए ले रखा है. बता दें कि कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं हुई थी तब दांगी ने नामांकन भर दिया था. पूछने पर दांगी ने कहा कि, टिकट मेरी जेब में है.
ये भी पढ़ें- डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला