ETV Bharat / city

रोहतक: चिड़ी गांव के सरपंच की हत्या की गुत्थी सुलझी, पंच ही निकला हत्यारा

रोहतक जिले के चिड़ी गांव के सरपंच की हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पंचायत में शामिल कपिल नाम का पंच निकला है.

chidi sarpanch murder case solved two arrested in rohtak
chidi sarpanch murder case solved two arrested in rohtak
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:43 PM IST

रोहतक: दो दिन पहले चिड़ी गांव के सरपंच बालकिशन की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पंचायत में शामिल कपिल नाम का पंच निकला. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पंच कपिल और उसके साथी पवन को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.

पंच ने की हत्या

जानकारी के मुताबिक पंच कपिल पंचायती जमीन को पट्टे पर लिए हुए था जिसका वार्षिक किराया 90, 000 हजार रुपये बनता था, लेकिन कपिल ने पैसा पंचायत में जमा नहीं करवाया, जिसका दबाव मृतक सरपंच बनाए हुए था. इसी रंजिस को लेकर कपिल ने अपने साथी के साथ मिलकर बालकिशन की हत्या कर दी थी.

चिड़ी गांव के सरपंच की हत्या की गुत्थी सुलझी, देखें वीडियो

बता दें कि गांव चिड़ी के वर्तमान सरपंच 75 वर्षीय बालकिशन बाल्मीकि की गुरुवार रात साढ़े 9 बजे के करीब उनके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरपंच बालकिशन को सिर में गोली मारी गई हैं. दों युवक बाइक पर सरपंच के घर पहुंचे थे. घटना के समय बालकिशन अपने घर की बैठक में खाना खा रहे थे.

दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पंचायती जमीन के बकाया को लेकर पंच ने ही सरपंच बालकिशन की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों पंच कपिल और उसके साथी पवन को हथियार सहित गिरफ्तार किया. एसपी राहुल शर्मा ने कहा कि हत्या कांड में और भी लोग शामिल हो सकते है. इसलिए जांच जारी है.

हुड्डा ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि दो दिन पहले चिड़ी गांव के सरपंच बालकिशन की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.

ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग

रोहतक: दो दिन पहले चिड़ी गांव के सरपंच बालकिशन की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पंचायत में शामिल कपिल नाम का पंच निकला. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पंच कपिल और उसके साथी पवन को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.

पंच ने की हत्या

जानकारी के मुताबिक पंच कपिल पंचायती जमीन को पट्टे पर लिए हुए था जिसका वार्षिक किराया 90, 000 हजार रुपये बनता था, लेकिन कपिल ने पैसा पंचायत में जमा नहीं करवाया, जिसका दबाव मृतक सरपंच बनाए हुए था. इसी रंजिस को लेकर कपिल ने अपने साथी के साथ मिलकर बालकिशन की हत्या कर दी थी.

चिड़ी गांव के सरपंच की हत्या की गुत्थी सुलझी, देखें वीडियो

बता दें कि गांव चिड़ी के वर्तमान सरपंच 75 वर्षीय बालकिशन बाल्मीकि की गुरुवार रात साढ़े 9 बजे के करीब उनके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरपंच बालकिशन को सिर में गोली मारी गई हैं. दों युवक बाइक पर सरपंच के घर पहुंचे थे. घटना के समय बालकिशन अपने घर की बैठक में खाना खा रहे थे.

दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पंचायती जमीन के बकाया को लेकर पंच ने ही सरपंच बालकिशन की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों पंच कपिल और उसके साथी पवन को हथियार सहित गिरफ्तार किया. एसपी राहुल शर्मा ने कहा कि हत्या कांड में और भी लोग शामिल हो सकते है. इसलिए जांच जारी है.

हुड्डा ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि दो दिन पहले चिड़ी गांव के सरपंच बालकिशन की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.

ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.