रोहतक: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हुड्डा परिवार के नजदीकी माने जाने वाले पहलवान चतर सिंह के बेटे मोहित ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को बीजेपी के रोहतक से प्रत्याशी अरविंद शर्मा की मौजुदगी में कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने हलका बेरी के दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया, लेकिन बेरी हल्के के गांव खरहर की चर्चा विशेष रही, दरअसल तीन पूर्व मंत्री इस गांव से आते हैं और बेरी हलके से विधानसभा का चुनाव लड़ें पहलवान चतर सिंह के बेटे मोहित ने बीजेपी ज्वाइन की साथ ही गांव के सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा.
वहीं मोहित ने कहा कि अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं आया था, लेकिन जब से डॉ. अरविंद शर्मा बीजेपी की तरफ से रोहतक लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किए हैं उन्होंने मन बना कर बीजेपी में आस्था जताई उन्होंने कहा कि वह इससे पहले कांग्रेसी थे और हुड्डा के नजदीक थे.
वहीं दूसरी ओर रोहतक लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि जो देश की तरक्की में भागीदार बनना चाहता है, वो मोदी जी के साथ आ रहा है और लोगों में मोदी जी के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है.