रोहतक: एक दुकानदार की बहादुरी ने उसकी दुकान लुटने से बचा ली. रोहतक की सब्जी मंडी की 21 नंबर दुकान पर दुकानदार राजकुमार खाना खा रहा था. उसी समय एक लड़का उसके पास आया और प्याज का भाव पूछने लगा.
इसी बातचीत के दौरान एक अन्य लड़का और अंदर आया और पैसों से भरी थैली को उठाकर भागने लगा. राजकुमार ने भी उसका पीछा किया. इसी छीना झपटी में बदमाशों ने फायरिंग की और मंडी के गेट की ओर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे.
ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: शुरू हुआ न्यू ईयर का जश्न,देखिए कैसे हरियाणावी गानों पर थिरक रही महिलाएं
राजकुमार ने भी हिम्मत नहीं हारी और लगभग एक किलोमीटर तक एक बदमाश का पीछा करते हुए मंडी के गेट नंबर 2 तक पहुंच गया और अन्य लोगों की मदद से बदमाश को काबू कर लिया. बदमाश को काबू करने का ये पूरा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया. हालांकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सब्जी मंडी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम व डीएसपी महेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बालंद गांव का रहने वाला है. फिलहाल बदमाश से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना के बाद मंडी के दुकानदारों में भारी रोष है. सब्जी मंडी एसोसिएशन के महासचिव आरके मग्गू ने कहा कि मंडी में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. कभी-कभार पुलिस पीसीआर यहां पर दिखाई देती है. मंडी में स्नेचिंग व लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं. आज भी एक बदमाश जनता की वजह से ही पुलिस के हाथ आया है.
ये भी पढ़ें:- इनेलो के लिए कुछ खास नहीं रहा 2019, परिवार टूटा, पार्टी टूटी और वोट बैंक भी छिटका