रोहतक: जिले में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर सांपला शहर के फ्लाईओवर पर अचानक एक कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
सांपला पुलिस को कंट्रोल रूम से एक सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे नंबर 9 पर सांपला में फ्लाईओवर के ऊपर एक कार में आग लगी हुई है. जिसकी सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि कार धू-धू कर जल रही है.
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि समय रहते गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर गया और उनकी जान बच गई. सांपला थाना से पहुंचे जांच अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है और यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी. वह फिलहाल इस मामले में जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मिट्टी तेल के ड्रम में लगी भीषण आग, कई मीटर ऊंची उठी लपटें