ETV Bharat / city

CWG 2022: पूजा सिहाग के कांस्य पदक जीतने पर पति ने बढ़ाया हौसला, कहा- अगली बार जीतेंगी स्वर्ण - पूजा सिहाग

रोहतक के गढ़ी बोहर की बहू पूजा सिहाग नांदल के कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर उनके ससुराल में खुशी का माहौल बना हुआ है. पूजा ने जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पस्त किया उनके ससुराल में सभी खुशी से झूम उठे. वहीं पूजा सिहाग के पति ने उनका हौसला बढ़ाया है.

CWG 2022
पूजा सिहाग के कांस्य पदक जीतने पर पति ने बढ़ाया हौसला
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:02 PM IST

रोहतक: राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में रोहतक के गढ़ी बोहर की बहू पूजा सिहाग नांदल ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल (Bronze medalist Pooja Sihag) किया है. कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के ससुराल में खुशी का माहौल है. बीते शनिवार की रात जैसे ही पूजा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शिकस्त दी वैसे ही टीवी देख रहे ससुरालवाले झूम उठे. मूलरूप से हांसी की रहने वाली पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में रोहतक के गढ़ी बोहर के अजय नांदल के साथ हुई थी. पूजा के पति अजय भी वर्ष 2010 से पहलवानी कर रहे हैं.

पूजा सिहाग के सीआईएसएफ में कार्यरत हैं. शादी के बाद भी पूजा ने नियमित अभ्यास करना नहीं छोड़ा. वह पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुकी हैं.
इंग्लैंड के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) में कांस्य पदक मिलने पर पूजा के पति अजय नांदल ने खुशी जाहिर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है. हालांकि पूरे परिवार को उम्मीद थी कि वह स्वर्ण पदक हासिल करेंगी लेकिन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल (Birmingham Commonwealth) में ब्रॉज जीतने पर पूजा सिहाग के घर में उत्साह नजर आया.

पूजा सिहाग के कांस्य पदक जीतने पर पति ने बढ़ाया हौसला

दरअसल इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पूजा ने बहुत मेहनत की है. अजय नांदल का कहना है कि अब पूरा ध्यान अगले साल होने वाले एशियन गेम्स और वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक गेम्स पर रहेगा. पूजा के ससुर बिजेंद्र का कहना है कि बहू ने राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में कांस्य पदक लाकर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि पूजा का हमेशा ही बेटी की तरह ध्यान रखा है और हमेशा हौसला बढ़ाया है.


यह भी पढ़ें-CWG 2022: पहलवान बहू के लिए सास-ससुर ने निभाया माता-पिता का फर्ज, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूजा ने पिता के सपने को किया साकार

रोहतक: राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में रोहतक के गढ़ी बोहर की बहू पूजा सिहाग नांदल ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल (Bronze medalist Pooja Sihag) किया है. कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के ससुराल में खुशी का माहौल है. बीते शनिवार की रात जैसे ही पूजा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शिकस्त दी वैसे ही टीवी देख रहे ससुरालवाले झूम उठे. मूलरूप से हांसी की रहने वाली पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में रोहतक के गढ़ी बोहर के अजय नांदल के साथ हुई थी. पूजा के पति अजय भी वर्ष 2010 से पहलवानी कर रहे हैं.

पूजा सिहाग के सीआईएसएफ में कार्यरत हैं. शादी के बाद भी पूजा ने नियमित अभ्यास करना नहीं छोड़ा. वह पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुकी हैं.
इंग्लैंड के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) में कांस्य पदक मिलने पर पूजा के पति अजय नांदल ने खुशी जाहिर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है. हालांकि पूरे परिवार को उम्मीद थी कि वह स्वर्ण पदक हासिल करेंगी लेकिन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल (Birmingham Commonwealth) में ब्रॉज जीतने पर पूजा सिहाग के घर में उत्साह नजर आया.

पूजा सिहाग के कांस्य पदक जीतने पर पति ने बढ़ाया हौसला

दरअसल इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पूजा ने बहुत मेहनत की है. अजय नांदल का कहना है कि अब पूरा ध्यान अगले साल होने वाले एशियन गेम्स और वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक गेम्स पर रहेगा. पूजा के ससुर बिजेंद्र का कहना है कि बहू ने राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में कांस्य पदक लाकर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि पूजा का हमेशा ही बेटी की तरह ध्यान रखा है और हमेशा हौसला बढ़ाया है.


यह भी पढ़ें-CWG 2022: पहलवान बहू के लिए सास-ससुर ने निभाया माता-पिता का फर्ज, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूजा ने पिता के सपने को किया साकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.