रोहतक: इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आइएमटी) स्थित एक ऑटो मोबाइल कंपनी में सोमवार सुबह अचानक ब्लास्ट हो (Blast in automobile company in Rohtak) गया. इस ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 बुरी तरह झुलस गए. इन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कंपनी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न करने के आरोप लगाए.
बता दें, आईएमटी में शिवम ऑटो टेक लिमिटेड के नाम पर ऑटो मोबाइल कंपनी है. इस कंपनी में कार के गियर पार्ट्स तैयार किए जाते हैं. सुबह के समय कुछ मजदूर एक मशीन पर काम कर रहे थे. इसी दौरान मशीन में जोरदार ब्लास्ट हो गया. जिसमें केमिकल भी था. मशीन पर काम कर रहे मजदूर बिजेंद्र, विवेक, रमेश और सच्चिदानंद गंभीर रूप से झुलस गए.
कंपनी में अचानक ब्लास्ट से बाकी मजदूरों में हड़कंप मच (Blast in Rohtak) गया. झुलसी हालत में काफी देर तक मजदूर वहीं पड़े रहे, लेकिन उनके लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई. बाद में किसी तरह अन्य वाहन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में रमेश व बिजेंद्र की मौत हो (2 died in automobile company Rohtak) गई जबकि विवेक व सच्चिदानंद की हालत गंभीर बनी हुई है.
मारे गए दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद कंपनी के बाकी मजदूरों ने विरोध करना शुरू कर दिया और सभी एकजुट होकर कंपनी से बाहर आ गए. हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 और आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान मजदूरों ने आरोप लगाए कि कंपनी में सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं. यहां तक कि एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं है. वहीं मारे गए मजदूरों के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की गई है.