ETV Bharat / city

पत्थरबाज हमारे नागरिक, फौज को नियंत्रित करना पड़ता है- केंद्रीय मंत्री - रोहतक

शहर में रविवार को मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को एक सवाल का जवाब देते नहीं बना.

चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 9:37 PM IST

रोहतक: शहर में रविवार को मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को एक सवाल का जवाब देते नहीं बना.उनसे पत्रकार ने पूछा कि अगर चौकीदार मजबूत है तो हमला क्यों हुआ? इस सवाल के जवाब में चौधरी बीरेंद्र सिंह को असमंजस में डाल दिया.

मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि आप चौकीदार को क्या मानते हैं? क्या चौकीदार के जागते हुए में काट-बाट नहीं हो सकती? उन्होंने आगे कहा कि क्या आप चौकीदार से ये उम्मीद करते हो कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ तसद्दुत किया जाए?

चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

उन्होंने कहा कि वो हमारे नागरिक हैं इसलिए हमारी फौज को भी बहुत हद तक नियंत्रित करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये जो चीजे हैं वो बेसिक हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भेजे गए संदेश को कूटनीति का हिस्सा बताया.

रोहतक: शहर में रविवार को मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को एक सवाल का जवाब देते नहीं बना.उनसे पत्रकार ने पूछा कि अगर चौकीदार मजबूत है तो हमला क्यों हुआ? इस सवाल के जवाब में चौधरी बीरेंद्र सिंह को असमंजस में डाल दिया.

मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि आप चौकीदार को क्या मानते हैं? क्या चौकीदार के जागते हुए में काट-बाट नहीं हो सकती? उन्होंने आगे कहा कि क्या आप चौकीदार से ये उम्मीद करते हो कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ तसद्दुत किया जाए?

चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

उन्होंने कहा कि वो हमारे नागरिक हैं इसलिए हमारी फौज को भी बहुत हद तक नियंत्रित करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये जो चीजे हैं वो बेसिक हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भेजे गए संदेश को कूटनीति का हिस्सा बताया.

Download link 
2 files 

ROHTAK_CENTRAL MINISTER-BYTE-VIRENDER SINGH.mp4 
ROHTAK_CENTRAL MINISTER-1.mp4

रोहतक:-केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंदर सिंह के बड़बोले बोल,चौकीदार के सवाल पर कहा  चौकीदार के जागने पर कोई घटना क्यो नही हो सकती।

क्या चौकीदार से उम्मीद कर रहे है कि पथरबाजो को रोका जाए,पथरबाज हमारे नागरिक।इस तरह की घटनाए बेसिक।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर कहा,हा ना से नही चलेगा देश कूटनीति होना जरूरी।

लोकसभा के चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने माना छतीसगढ़ में हो सकता है बीजेपी का आंकड़ा कम।

परिवारवाद के खिलाफ राजनीति करने वाली भजपमे बेटे को राजनीति में लाने के सवाल पर कहा,केंद्रीय मंत्री ने कहा मेरा बेटा केवल मेरा बेटा नही,सो साल की बेदाग राजनीति का प्रतिबिंबित।

एंकर रीड़:-केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंदर सिंह को सेना पर पथर फेकने की घटनाएं बेसिक लगती है,उन्होंने चौकीदार के सवाल पर भी बेतुका ब्यान देते हुए कहा कि क्या चैकीदार के जागने पर कोई घटना क्यो नही हो सकती यही नही उन्होंने तो यहां कट कह दिया कि आप चौकीदार से क्या उम्मीद करते हो कि वो पथरबाजो को रोके,लोकसभा के चुनाव पर उन्होंने माना कि छतीसगढ़ में अब भी बीजेपी की सिथिति सही नही।केंद्रीय मंत्री आज रोहतक में प्रधानमंत्री के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे थे।

वीओ:-अपने बड़बोले पन व बेतुके बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंदर सिंह ने प्रधानमंत्री के चौकीदार होने पर ही गहरा सवाल खड़ा कर दिया है,वीरेंदर सिंह का कहना है कि चौकीदार के जागते हुए भी घटनाए हो सकती है,वीरेंदर सिंह यहीं नही रुके उन्होंने कहा क्या आप चौकीदार से उम्मीद करते है कि वो पथरबाजो को रोके,वीरेंदर सिंह को सेना पर पत्थर फेंकने की घटनाएं बेसिक लगती है,केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंदर आज रोहतक में बीजेपी के कार्यक्रम मे भी  चौकीदार में शिरकत करने पहुँचे थे।

वीओ:-2 लोकसभा के चुनावों पर पूछे गए सवाल उन्होंने माना कि पिछले दिनों तीन राज्यो में हुए चुनाव में परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नही हुए,उन्होंने माना कि आज भी सिथिति छतीसगढ़ में बीजेपी के अनुरूप नही है,हमेशा कांग्रेस पर परिवार वाद के8 राजनीति करने का आरोप लगाने वाली बीजेपी में केंद्रीय मंत्री होने पर भी अपने बेटे को राजनीति मे लाने के पर सवाल कहा कि मेरा बेटा केवल मेरा बेटा नही बल्कि सो साल के बेदाग राजनीति का प्रतिबिंबित हैं, गौरतलब है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंदर सिंह का।बेटा फिलहाल आईएएस है और वीरेंदर सिंह उन्हें राजनीति में लाना चाहते है।

बाइट:- वीरेंदर सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.