ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के खिलाफ रोहतक में किसान यूनियन का प्रदर्शन, धरने पर बैठे गुरनाम सिंह चढूनी - रोहतक में अग्निपथ योजना पर विरोध

रोहतक में भारतीय किसान यूनियन भी अग्निपथ योजना के विरोध में खुलकर सामने आई (Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration) है. यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी और किसानोंं ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन (Gurnam Singh Charuni on Agnipath scheme) किया.

Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration
अग्निपथ योजना के विरोध में धरने पर बैठे गुरनाम सिंह चढूनी
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 7:39 PM IST

रोहतक: अग्निपथ योजना के विरोध में जहां देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं तो वहीं हरियाणा से किसान नेता गुरनाम सिंह ने भी इस योजना को जमकर विरोध करते हुए युवाओं का समर्थन किया है. योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भी खुलकर सामने आ गई (Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration) है. इसी कड़ी में जिला रोहतक में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व किसान शुक्रवार को रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

'अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा': उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए क्योंकि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ (Demonstration against Agnipath scheme) है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती करने की योजना बनाई है. जिसके तहत 4 साल तक अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे. जिनमें से 25 प्रतिशत को ही स्थाई नौकरी पर लिया जाएगा.

Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration
अग्निपथ योजना के खिलाफ रोहतक में किसान यूनियन का प्रदर्शन

इसी पर गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा (Gurnam Singh Charuni on Agnipath scheme) है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना महामारी के नाम पर 3 साल तक सेना भर्ती नहीं हुई और अब सरकार यह योजना ले कर आई है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

पूर्व मंत्री ने भी अग्निपथ का विरोध: वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस लेना चाहिए. पिछले 2 साल से सेना में भर्ती न होने से युवा वर्ग में काफी रोष हैं. युवा रोजगार न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा के चुनाव में 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन प्रधानमंत्री का वादा जुमला निकला.

किसान आंदोलन से सरकार ले सबक: पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसान आंदोलन से सबक लेना चाहिए. किसान आंदोलन में 700 किसान शहीद हुए और इसके बाद प्रधानमंत्री ने किसान विरोधी कानून वापस लिया. देश व प्रदेश के युवा किसी भी कीमत पर अग्निपथ योजना को स्वीकार नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री की अपनी गठबंधन सरकार में भी इस मुद्दे पर मतभेद है. बिहार की नीतिश कुमार की सरकार के कई मंत्री अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने मोदी सरकार से आग्रह किया कि वह इस योजना पर पुर्नविचार करे.

ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, इंटरनेट सेवा की गई है बंद

रोहतक: अग्निपथ योजना के विरोध में जहां देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं तो वहीं हरियाणा से किसान नेता गुरनाम सिंह ने भी इस योजना को जमकर विरोध करते हुए युवाओं का समर्थन किया है. योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भी खुलकर सामने आ गई (Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration) है. इसी कड़ी में जिला रोहतक में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व किसान शुक्रवार को रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

'अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा': उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए क्योंकि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ (Demonstration against Agnipath scheme) है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती करने की योजना बनाई है. जिसके तहत 4 साल तक अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे. जिनमें से 25 प्रतिशत को ही स्थाई नौकरी पर लिया जाएगा.

Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration
अग्निपथ योजना के खिलाफ रोहतक में किसान यूनियन का प्रदर्शन

इसी पर गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा (Gurnam Singh Charuni on Agnipath scheme) है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना महामारी के नाम पर 3 साल तक सेना भर्ती नहीं हुई और अब सरकार यह योजना ले कर आई है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

पूर्व मंत्री ने भी अग्निपथ का विरोध: वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस लेना चाहिए. पिछले 2 साल से सेना में भर्ती न होने से युवा वर्ग में काफी रोष हैं. युवा रोजगार न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा के चुनाव में 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन प्रधानमंत्री का वादा जुमला निकला.

किसान आंदोलन से सरकार ले सबक: पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसान आंदोलन से सबक लेना चाहिए. किसान आंदोलन में 700 किसान शहीद हुए और इसके बाद प्रधानमंत्री ने किसान विरोधी कानून वापस लिया. देश व प्रदेश के युवा किसी भी कीमत पर अग्निपथ योजना को स्वीकार नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री की अपनी गठबंधन सरकार में भी इस मुद्दे पर मतभेद है. बिहार की नीतिश कुमार की सरकार के कई मंत्री अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने मोदी सरकार से आग्रह किया कि वह इस योजना पर पुर्नविचार करे.

ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, इंटरनेट सेवा की गई है बंद

Last Updated : Jun 17, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.