रोहतक: रोहतक डीएलएफ कॉलोनी में शनिवार को एक भजन गायक की हत्या (bhajan Singer murdered in Rohtak) कर दी गई. मृतक का नाम किशन शर्मा है. जो करीब एक सप्ताह से डीएलएफ कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. पड़ोसियों ने मकान से चिल्लाने की आवाज सुनी थी. जिसके बाद वे वहां गए तो मकान अंदर से बंद मिला. इसलिए वह वापस आ गए. दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि किशन शर्मा की हत्या कर दी गई है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.
एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतक के गले, सिर व शरीर पर चाकू के निशान मिले. पास में ही एक तवा भी पड़ा मिला. मृतक के पैर भी टी-शर्ट से बंधे हुए थे. जिससे साफ है कि हत्या में एक नहीं अधिक लोग शामिल थे. जिन्होंने उसकी रंजिशन बेरहमी से हत्या की है. मकान के अंदर बिखरे हुए खून से यह प्रतीत हो रहा है कि किशन शर्मा ने बचने के लिए काफी प्रयास किए होंगे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. मकान के रसोई घर से लेकर अंदर कमरे तक खून बिखरा हुआ पड़ा था.
पुलिस टीम को पड़ोसी के एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है. जिसमें एक स्कूटी पर 2 युवक मकान के अंदर जाते हुए दिखाई दिए. मृतक की बहन सीता रानी ने पुलिस को बताया कि किशन शर्मा की शादी 13 साल पहले हुई थी लेकिन वर्ष 2013 में तलाक हो गया. बाद में उस पर रेप और अपहरण का केस भी दर्ज हुआ. जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वह कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था.
किशन शर्मा ने अब बॉम्बे म्यूजिकल ग्रुप अक्कड़ बक्कड़ सीरियल वाले के नाम से जागरण पार्टी व म्यूजिकल स्कूल चलाता था. जिसके लिए उसने किराए पर मकान भी लिया. आर्य नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद लग रहा है कि यह हत्या रंजिशन की गई है. हालांकि मृतक की बहन सीता रानी ने फिलहाल किसी पर शक नहीं जताया है.