रोहतक: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें क्लीनचिट देने से दुखी महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के बगावती सुर उभरकर सामने आ गए हैं. बलराज कुंडू ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को अलीबाबा और 40 चोर वाली टीम बताया.
बलराज कुंडू आने वाली 22 मार्च को रोहतक में मुख्यमंत्री के खिलाफ रैली करेंगे. बलराज कुंडू ने कहा कि 22 मार्च को रोहतक रैली के दौरान मुख्यमंत्री के दोगले चेहरे को उजागर करूंगा. उन्होंने कहा कि महम में इकट्ठा हुई जनता से रायशुमारी की गई है और 22 मार्च को रोहतक में एक विशाल रैली की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री के दोगले चेहरे को उजागर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी
गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लिया है क्योंकि बलराज कुंडू का कहना है कि उन्होंने ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के मुख्यमंत्री को देखते हुए अपना समर्थन भाजपा को दिया था.
गत दिनों कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उनके खिलाफ विधानसभा में आज उठाई जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके खिलाफ जांच नहीं की तो अपना समर्थन वापस ले लेंगे लेकिन मुख्यमंत्री ने गत दिनों सदन में मनीष ग्रोवर को क्लीन चिट दे दी जिससे आहत होकर बलराज कुंडू ने अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी थी.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड