रोहतक: अपना भारत मोर्चे के गठन के बाद कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के ऊपर अशोक तंवर ने जमकर भड़ास निकाली. तंवर ने यहां तक कहा कि कांग्रेस की नैय्या डुबाने वाले कांग्रेस में ही बैठे हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग जाति, धर्म को लेकर राजनीति करते रहे हैं और उन्हीं की वजह से कांग्रेस धड़ों में बंटती जा रही है. जो भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने की राह आसान करेगी.
अपना भारत मोर्चा के अध्यक्ष अशोक तंवर ने मोर्चे के गठन करने के बाद रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और कांग्रेस में पुराने नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. इन्होंने इशारों ही इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने जी-23 को गद्दार 23 बताया.
अशोक तंवर ने कहा कि जी-23 के नेता अपने आप को गांधी जी से प्रेरित बताते हैं. वो गांधी जी की विचारधारा के आसपास भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर बैठे लोग ही कांग्रेस के टुकड़े करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भाजपा की बी टीम बैठी है, जो भाजपा के लिए काम रही है. उन्होंने कहा कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना भी यही नेता साकार करवाएंगे.
अलग से मोर्चा बनाने के बाद पहली बार रोहतक पहुँचे अशोक तंवर ने बताया 'अपना भारत मोर्चा' का लक्ष्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं का विकास करना है. उन्होंने कहा कि दबे कुचले लोगों का विकास करना होगा. इसलिए इस नए मोर्चे की जरूरत पड़ी है.
ये भी पढ़ें- नए अंदाज में दिखे अनिल विज, 'कसमें, वादे, प्यार वफा...' गीत गुन-गुनाया