रोहतक: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद भारत में रह रहे छात्र (Afghani students in Rohtak) भी खौंफ के साय में जी रहे हैं. इन छात्रों को अपने परिवारों की चिंता सता रही है, क्योंकि कई लोगों की अपने परिजनों से फोन पर भी बात नहीं हो पा रही है. वहीं जिनकी बात हुई है उनके परिजनों ने बताया कि फिलहाल यहां हालात बेहद खराब हैं.
वहीं अफगानिस्तान में मचे बवाल का असर अब हरियाणा के रोहतक में भी देखने को मिल रहा है. यहां स्थित एमडीयू (Maharshi Dayanand University Rohtak) में पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान के छात्रों ने भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर सरकार इस संकट की घड़ी में हमारी मदद करती है तो इंसानियत के नाते ये सबसे बड़ा कदम होगा. इन छात्रों ने भारत सरकार से वीजा बढ़ाने और आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के अफगानी छात्रों की गुहार, हमें बचा लो भारत सरकार
वहीं यूनिवर्सिटी से छात्रों ने आग्रह किया है कि जब तक अफगानिस्तान में हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक वो उन्हें हॉस्टल में रहने दें. इसके इलावा इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन यानी इनसो (INSO) इन छात्रों की मदद के लिए आगा आया है. इनसो ने कहा है कि अगर सरकार इन स्टूडेंट्स की मदद नहीं करती है तो इनका सारा खर्च इनसो उठाईगा. बता दें कि रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान के करीब 52 छात्र पढ़ाई करते हैं. इनमें से 43 छात्र लॉकडाउन के दौरान अफगानिस्तान वापस चले गए थे. अब सिर्फ 9 अफगानी छात्र ही रोहतक में रह रहे हैं.