ETV Bharat / city

रोहतक में मिले 61 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की हुई मौत - रोहतक में मिले 61 नए संक्रमित

रविवार को रोहतक में एक बार फिर कोरोना बम फूटा. बीते 24 घंटों में जिले से 61 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं

61 new corona positive case found in rohtak
61 new corona positive case found in rohtak
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:17 AM IST

रोहतक: प्रदेश में काफी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. रविवार को रोहतक में दो कोरोना मरीजों की मौत की खबर सामने आई. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे अब रोहतक में कुल मरीजों की संख्या 755 तक पहुंच गई है.

24 घंटे में 61 संक्रमित

रोहतक में रविवार को फिर से कोरोना बम फूटा. जहां 61 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन में 61 नए केस और 2 लोगों की मौत की खबर है. जिससे जिले में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 755 तक पहुंच गया है. जिसमें से 347 केस अभी एक्टिव हैं. जबकि 91 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. कुल 12 लोगों की जान अब तक कोरोना के चलते जा चुकी है.

396 मरीज रिकवर हुए

रोहतक जिले में अब तक 396 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अगर प्रदेश की बात की जाए तो रविवार को हरियाणा में 687 मरीज ठीक हो गए. इस वक्त प्रदेश का रिकवरी रेट 76.12 फीसदी पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%

रोहतक: प्रदेश में काफी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. रविवार को रोहतक में दो कोरोना मरीजों की मौत की खबर सामने आई. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे अब रोहतक में कुल मरीजों की संख्या 755 तक पहुंच गई है.

24 घंटे में 61 संक्रमित

रोहतक में रविवार को फिर से कोरोना बम फूटा. जहां 61 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन में 61 नए केस और 2 लोगों की मौत की खबर है. जिससे जिले में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 755 तक पहुंच गया है. जिसमें से 347 केस अभी एक्टिव हैं. जबकि 91 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. कुल 12 लोगों की जान अब तक कोरोना के चलते जा चुकी है.

396 मरीज रिकवर हुए

रोहतक जिले में अब तक 396 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अगर प्रदेश की बात की जाए तो रविवार को हरियाणा में 687 मरीज ठीक हो गए. इस वक्त प्रदेश का रिकवरी रेट 76.12 फीसदी पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.