पानीपत: वार्ड-2 में निर्माणाधीन मकान का लेंटर डालते समय प्लेट नीचे गिर गई, जो नीचे से जा रही एक महिला के सिर में जा लगी. इस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
महिला रोजी के पति संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कॉलोनी में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. मजूदर आज जब लेंटर डालने का काम कर रहे थे तब ये हादसा हुआ. कॉलोनी वासियों ने उन्हें मना किया था कि गली में इस तरह से दिन के समय लेंटर ना डालें. इसे सावधानी से डालें ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो.
ये भी पढ़ें- बाइक से टक्कर के बाद हरियाणा रोडवेज की बस धूं-धूं कर जली, ऐसे बची यात्रियों की जान
इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन गनीमत ये रही कि महिला की जान बच गई. हालांकि इस लापरवाही की वजह से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पीड़ित पक्ष द्वारा महिला का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस थाने में शिकायत भी दी गई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल ने 5 किलो 200 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार