पानीपत: पानीपत के किला थाना क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची करनाल की विजिलेंस टीम को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम को छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दी गई. करनाल विजिलेंस टीम के एसडीओ प्रवीण खट्टर ने बताया कि उन्हें पानीपत के किला थाना क्षेत्र की काबुल मस्जिद के पास नुखत्यार के घर बिजली चोरी की सूचना मिली थी.
जिसके बाद वो, जेई प्रमोद, दीपक और सिपाही जगबीर बुधवार को पानीपत पहुंचे. नुखत्यार के घर के बाहर मीटर लगा हुआ था. लेकिन छत से एक और केबल डाली हुई थी. एसडीओ ने बताया कि जब उन्होंने अपनी टीम के साथ छत पर जाने लगे तो नुखत्यार के लड़के ने उनसे पहले छत पर जाकर केबल को हटा दिया.
वहीं नुखत्यार और उसकी पत्नी ने घर में घुसने को लेकर उनका विरोध किया. एसडीओ का कहना है कि जब उन्होंने उनसे विजिलेंस से होने की बात कही तो नुखत्यार और उसकी पत्नी ने गलत व्यवहार किया.
ये भी पढ़ें: कानून वापस नहीं हुए तो संसद में हल चलेगा और बाजरे की खेती होगी- किसान
उन्होंने सभी को बंधक बनाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने की धमकी दी. जिसके बाद एसडीओ और दोनों जेई घर से बाहर आ गए. लेकिन सिपाही जगबीर को आरोपियों ने पकड़ लिया और अंदर से गेट बंद कर लिया.
एसडीओ का कहना है कि जिसके बाद उन्होंने अपने डीएसपी और एसएचओ को मामले की सूचना दी. जिसके बाद किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक सिपाही को छुड़ाया. इसके बाद अन्य पुलिस बल के साथ उन्होंने छत पर लगी केबल और कुंडी की वीडियो ग्राफी कराई. एसडीओ का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है.