ETV Bharat / city

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने ली बाइक सवार दो लोगों की जान

पानीपत में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है.

road accident in panipat
road accident in panipat
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:31 PM IST

पानीपत: जिले में सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां लाल बत्ती चौक पर सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते प्रमोद पुत्र महावीर प्रसाद व जितेंद्र पाल पुत्र किशनलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. मृतकों के परिजनों ने बताया कि प्रमोद अमर भवन चौक के पास एक मंदिर में पुजारी था, जो सुबह असंध रोड पर पूजा करने के लिए जा रहा था. वहीं जितेंद्र पाल रेलवे कर्मचारी था, जो सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. दोनों की इस भयानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने ली बाइक सवार दो लोगों की जान

चश्मदीद लोगों का कहना है कि कार बेहद तेज गति से चलाई जा रही थी. यदि कार की गति कम होती तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था. लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में रखवाया. बहरहाल पुलिस द्वारा सारे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- समालखा में बदमाशों ने चलाई गोली, रेहड़ी वाले के पैर में लगी

पानीपत: जिले में सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां लाल बत्ती चौक पर सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते प्रमोद पुत्र महावीर प्रसाद व जितेंद्र पाल पुत्र किशनलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. मृतकों के परिजनों ने बताया कि प्रमोद अमर भवन चौक के पास एक मंदिर में पुजारी था, जो सुबह असंध रोड पर पूजा करने के लिए जा रहा था. वहीं जितेंद्र पाल रेलवे कर्मचारी था, जो सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. दोनों की इस भयानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने ली बाइक सवार दो लोगों की जान

चश्मदीद लोगों का कहना है कि कार बेहद तेज गति से चलाई जा रही थी. यदि कार की गति कम होती तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था. लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में रखवाया. बहरहाल पुलिस द्वारा सारे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- समालखा में बदमाशों ने चलाई गोली, रेहड़ी वाले के पैर में लगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.