पानीपत: जिले के थाना सनौली पुलिस की टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध पिस्तौल मिली है. हेड कांस्टेबल पवन ने साथी मुलाजिम की सहायता से राणा माजरा धाट पर कब्रिस्तान के पास नाकाबंदी की तो कुछ समय बाद एक लड़का पैदल गांव राणा माजरा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया.
सामने खड़ी पुलिस को देखकर एकदम घबराकर वापस मुड़कर तेज-2 कदमों से चलने लगा. जिसको शक के आधार पर पुलिस कर्मियों ने काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आरिफ बताया, जो पानीपत के गांव राणा माजरा का रहने वाला था. जिसके कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से एक पिस्तौल, देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा रौंद 315 बोर बरामद हुए. इस दौरान आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका.
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह पिस्तौल सनौली के रहने वाले बालकिशन से लाया है. आरोपी के बताए अनुसार आरोपी सैकी को काबू करके एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. आरोपी सैंकी को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- अंबाला: अपने साथी दलीप चावला का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा