ETV Bharat / city

पानीपत पुलिस की अनोखी पहल: अब फटफटी से खुद निकलवाना होगा साइलेंसर, मैकेनिक को लाना होगा साथ

बुलेट बाइक पर पटाखा बजाकर हुडदंग करने वाले लोगों की अब खैर (traffic rules in panipat) नहीं है. पानीपत पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पटाखा बुलेट पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. अब तक 218 बुलेट को इंपाउंड किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

Panipat Traffic Police
पानीपत पुलिस की अनोखी पहल
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:12 PM IST

पानीपत: अगर आप पटाखा बजाने वाली बुलेट को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं तो अब आप सतर्क हो जाएं या फिर अपने साथ एक मैकेनिक को भी साथ रख लें. क्योंकि अब बुलेट पर पटाखा बजाकर हुडदंग करने वाले लोगों की खैर नहीं है. पानीपत पुलिस ने एक अनोखी पहल (panipat police campaign) चलाई है. इस पहल में पानीपत पुलिस ने एसडीएम ऑफिस से जिलेभर की सभी बुलेट के रजिस्ट्रेशन डिटेल निकाली है. रजिस्ट्रेशन डिटेल के जरिए पुलिस ने जांच करनी शुरु कर दी है. यही नहीं सभी थानों में डिटेल भेजकर थाना प्रभारी को पटाखा बुलेट को इंपाउंड करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

मैकेनिक लाओ मोटरसाइकिल ले जाओ: पानीपत ट्रैफिक पुलिस डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पानीपत पुलिस की ओर से इंपाउंड की गई मोटरसाइकिल को जुर्माना भरने के बाद भी छोड़ा नहीं जा रहा है. जब तक मोटरसाइकिल का मालिक मैकेनिक को थाने में लाकर मोटरसाइकिल का साइलेंसर नहीं बदलवाता तब तक मोटरसाइकिल को नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होने बताया कि पुराने पटाखा मारने वाले साइलेंसर को थाने में ही जमा करवाना होगा.

पानीपत पुलिस की अनोखी पहल

उन्होंने कहा कि बाइकों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Panipat Traffic Police) और ज्यादा सख्ती से जांच करेंगी. उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति की बाइक पर इस तरह के साइलेंसर अगर लगे हैं तो उसके चालक उसे स्वयं हटा लें. उल्लंघना करते पाए जाने पर चालान करने के साथ ही बाइक को इंपाउंड किया जाएगा.

45 का चालान 218 को किया गया इंपाउंड: डीएसपी ट्रैफिक संदीप कुमार ने बताया कि पानीपत में यातायात नियम (traffic rules in panipat) का पालन कराने के लिए और पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक चालकों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बीते एक सितम्बर से विशेष अभियान चलाया है. सड़कों पर दौड़ रही पटाखा बुलेट की आवाज से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बाइक को इंपाउंड किया जा रहा है.

पानीपत पुलिस ने अभियान चलाकर अभीतक 45 बुलेट बाइकों के चालान करने के साथ ही 218 को इंपाउंड किया गया है. प्रत्येक बाइक पर 10 हजार से लेकर 48 हजार रूपए तक का जुर्माना किया गया है. वहीं बाइकों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को भी चिन्हित कर 45 के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ये भी पढ़ें: बॉबी कटारिया के घर पर लटकी कुर्की की तलवार, दून पुलिस ने गुरुग्राम में चस्पा किया नोटिस

पानीपत: अगर आप पटाखा बजाने वाली बुलेट को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं तो अब आप सतर्क हो जाएं या फिर अपने साथ एक मैकेनिक को भी साथ रख लें. क्योंकि अब बुलेट पर पटाखा बजाकर हुडदंग करने वाले लोगों की खैर नहीं है. पानीपत पुलिस ने एक अनोखी पहल (panipat police campaign) चलाई है. इस पहल में पानीपत पुलिस ने एसडीएम ऑफिस से जिलेभर की सभी बुलेट के रजिस्ट्रेशन डिटेल निकाली है. रजिस्ट्रेशन डिटेल के जरिए पुलिस ने जांच करनी शुरु कर दी है. यही नहीं सभी थानों में डिटेल भेजकर थाना प्रभारी को पटाखा बुलेट को इंपाउंड करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

मैकेनिक लाओ मोटरसाइकिल ले जाओ: पानीपत ट्रैफिक पुलिस डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पानीपत पुलिस की ओर से इंपाउंड की गई मोटरसाइकिल को जुर्माना भरने के बाद भी छोड़ा नहीं जा रहा है. जब तक मोटरसाइकिल का मालिक मैकेनिक को थाने में लाकर मोटरसाइकिल का साइलेंसर नहीं बदलवाता तब तक मोटरसाइकिल को नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होने बताया कि पुराने पटाखा मारने वाले साइलेंसर को थाने में ही जमा करवाना होगा.

पानीपत पुलिस की अनोखी पहल

उन्होंने कहा कि बाइकों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Panipat Traffic Police) और ज्यादा सख्ती से जांच करेंगी. उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति की बाइक पर इस तरह के साइलेंसर अगर लगे हैं तो उसके चालक उसे स्वयं हटा लें. उल्लंघना करते पाए जाने पर चालान करने के साथ ही बाइक को इंपाउंड किया जाएगा.

45 का चालान 218 को किया गया इंपाउंड: डीएसपी ट्रैफिक संदीप कुमार ने बताया कि पानीपत में यातायात नियम (traffic rules in panipat) का पालन कराने के लिए और पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक चालकों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बीते एक सितम्बर से विशेष अभियान चलाया है. सड़कों पर दौड़ रही पटाखा बुलेट की आवाज से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बाइक को इंपाउंड किया जा रहा है.

पानीपत पुलिस ने अभियान चलाकर अभीतक 45 बुलेट बाइकों के चालान करने के साथ ही 218 को इंपाउंड किया गया है. प्रत्येक बाइक पर 10 हजार से लेकर 48 हजार रूपए तक का जुर्माना किया गया है. वहीं बाइकों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को भी चिन्हित कर 45 के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ये भी पढ़ें: बॉबी कटारिया के घर पर लटकी कुर्की की तलवार, दून पुलिस ने गुरुग्राम में चस्पा किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.