ETV Bharat / city

पानीपतः सनोली मंडी बंद है, यहां जान लीजिए कहां मिलेगी अब सब्जी

लॉकडाउन के चलते पानीपत की सनोली रोड स्थित सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया है. सब्जी मंडी लगाने के लिए सात जगहों को निर्धारित की गई हैं. जहां पर अब लोग वहीं से सब्जियां खरीद सकेंगे.

Sanoli market shifted to 7 place due to lockdown in Panipat
Sanoli market shifted to 7 place due to lockdown in Panipat
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 3:55 PM IST

पानीपत: कोरोना वायरस के चलते पानीपत में लॉक डाउन का असर पूरा देखा जा रहा है. वहीं पानीपत की सनोली रोड स्थित सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया है. सब्जी मंडी लगाने के लिए सात जगहों को निर्धारित की गई हैं. जहां पर अब लोग वहीं से सब्जियां खरीद सकेंगे.

आपको बता दें कि सब्जी मंडी में रोजाना 50 हजार से अधिक लोग खरीदारी करने आते थे. सुनौली रोड स्थित मुख्य सब्जी मंडी को प्रशासन के आदेशों द्वारा सात जगहों पर चिन्हित करके उन्हें शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. पानीपत की सब्जी मंडी में रोजाना 50 हजार लोग आते थे लेकिन अब यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

पानीपतः सनोली मंडी बंद है, यहां जान लीजिए कहां मिलेगी अब सब्जी

यहां शिफ्ट की गई सब्जी मंडी

1-शिवजी स्टेडियम मॉडल टाउन
2- हैलीपेड - सेक्टर 13-17 व 18
3- नई अनाज मंडी
4- सर्कस ग्राउंड -तहशील केम्प के पास
5- लघु सचिवालय के पीछे
6- हाली पार्क के पीछे -ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया
7-सेक्टर 25

ये भी जानें- भारत में कोरोना : लॉकडाउन का दूसरा दिन, 13 की मौत, 649 संक्रमित

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन रखा गया है. जिसके बाद प्रशासन की कोशिश भीड़ को रोकना है. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.

पानीपत: कोरोना वायरस के चलते पानीपत में लॉक डाउन का असर पूरा देखा जा रहा है. वहीं पानीपत की सनोली रोड स्थित सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया है. सब्जी मंडी लगाने के लिए सात जगहों को निर्धारित की गई हैं. जहां पर अब लोग वहीं से सब्जियां खरीद सकेंगे.

आपको बता दें कि सब्जी मंडी में रोजाना 50 हजार से अधिक लोग खरीदारी करने आते थे. सुनौली रोड स्थित मुख्य सब्जी मंडी को प्रशासन के आदेशों द्वारा सात जगहों पर चिन्हित करके उन्हें शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. पानीपत की सब्जी मंडी में रोजाना 50 हजार लोग आते थे लेकिन अब यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

पानीपतः सनोली मंडी बंद है, यहां जान लीजिए कहां मिलेगी अब सब्जी

यहां शिफ्ट की गई सब्जी मंडी

1-शिवजी स्टेडियम मॉडल टाउन
2- हैलीपेड - सेक्टर 13-17 व 18
3- नई अनाज मंडी
4- सर्कस ग्राउंड -तहशील केम्प के पास
5- लघु सचिवालय के पीछे
6- हाली पार्क के पीछे -ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया
7-सेक्टर 25

ये भी जानें- भारत में कोरोना : लॉकडाउन का दूसरा दिन, 13 की मौत, 649 संक्रमित

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन रखा गया है. जिसके बाद प्रशासन की कोशिश भीड़ को रोकना है. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.