पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में सभी पार्टियों ने प्रचार भी तेज कर दिया है. ईटीवी भारत ने अपने खास कार्यक्रम हरियाणा का चक्रव्यूह में समालखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र मच्छरौली से बात की. उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया.
बीजेपी की जीत का दावा
2014 में समालखा से निर्दलीय चुनाव जीते रविंद्र मच्छरौली अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. समालखा हलके से उन्होंने 22500 वोटों से जीत हासिल की थी. समालखा हल्के में कुल 84 गांव आते हैं और 2 लाख 10 हजार मतदाता हैं. रविंद्र मच्छरौली ने दावा किया कि 2019 में पूरे हरियाणा में बीजेपी की लहर है और इस बार हरियाणा में 100 फीसदी बीजेपी की ही सरकार बनेगी. जिसमें एक बार फिर से मनोहर लाल ही मुख्यमंत्री होंगे.
'समालखा के लिए काफी काम किया'
रविंद्र मच्छरौली का कहना है कि लोगों से मिलना जुलना तो उनका चलता रहता है. मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये 15 दिन पहले ही दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हरियाणा के लिए अभी 90 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनवाया गया है, समालखा बाईपास 19 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समालखा में 100 बेड का अस्पताल भी बनवाया गया है.
'मैं मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता हूं'
विधायक रविंद्र मच्छरौली ने कहा कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद देंगे तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे. अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती तो वो जिस उम्मीदवार को टिकट देंगे, उसके साथ रहकर एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. रविंद्र मच्छरौली ने कहा कि मैं सीएम के कहने पर ही बीजेपी में शामिल हुआ था. जो सीएम कहेंगे मैं वही करूंगा.
पानी निकासी की समस्या
समालखा की सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी है. उस पर विधायक ने कहा कि उन्होंने काफी प्रयास किया था पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए लेकिन इस समस्या को हल करने में समय लगता है. अगर जनता उन्हें दोबारा मौका देती है तो वो उसे प्राथमिकता से करेंगे. इसके साथ ही समालखा में बनाए गए फ्लाईओवर पर कोई अंडरपास की बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा दो अंडरपास बनने जा रहे हैं, जिनका टेंडर पास हो चुका है.
'बस स्टैंड की समस्या भी होगी हल'
बस स्टैंड ना होने की समस्या के बारे में विधायक रविंद्र मच्छरौली ने कहा कि जहां पर पहले पुराना थाना था वहां पर एक बस स्टैंड और बनाया जाएगा क्योंकि दूसरा बस स्टैंड थोड़ा दूर पड़ता है. दो बस स्टैंड होने से लोगों को सुविधा मिलेगी.
लोन विवाद भी बना परेशानी
रविंद्र मच्छरौली पर अभी हाल ही में बैंक द्वारा उनकी प्रॉपर्टी लोन ना देने के कारण अटैच किए जाने पर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो विपक्षी ऐसी हरकतें करते हैं. विपक्ष की सोच ऐसा काम करना है. उन्होंने कहा कि मैं एक व्यापारी हूं. मैं अगर किसी से लोन लेता तो उसे चुका देता. इससे साबित होता है कि मैंने विधायक रहते किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'