पानीपत: नेशनल हाईवे 44 पर पुलिस लाइन के सामने 17 लाख 39 हजार रुपए की बड़ी लूट का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता कलेक्शन सुपरवाइजर ने खुद ही अपने कुरुक्षेत्र निवासी जीजा के साथ मिलकर ये लूट की कहानी रची थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट की पूरी राशि बरामद कर ली है.
जानकारी देते हुए पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी सुखजीत ने कबूल किया है कि वो वर्धमान फैक्ट्री में काम करता था. पिछले करीब 14 सालों से उक्त फैक्ट्री में कलेक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा है. वह काफी सालों से फैक्ट्री मालिक को तनख्वाह बढ़ाने के बारे में कह रहा था. मगर उसकी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई. इसके अलावा उसका फील्ड में घूमने का पेट्रोल और चाय पानी का खर्च भी काफी हो रहा था.
सुखजीत ने बताया कि वह जानता था कि सप्ताह में एक चक्कर कपूर इंडस्ट्री से रुपए लाने का जरूर ही लगता है. उसे पता था कि इस इंडस्ट्री से लाखों रुपए लेकर आने होते हैं. इसी के चलते काफी दिनों पहले उसने अपने कुरुक्षेत्र निवासी जीजा के साथ मिलकर इस वारदात की प्लानिंग रची थी. प्लानिंग के तहत वह कपूर इंडस्ट्री से 17 लाख 39 हजार 200 रुपए लेकर चला और बीच रास्ते में अपने जीजा को बैग पकड़ाकर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस के सामने लगातार बयान बदलने के चलते पुलिस को सुखजीत पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर सारा सच सामने आ गया.