पानीपत: हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने पानीपत डिपो में गुरुवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने की. वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने मीटिंग की जानकारी दी. उन्होंने राज्य सरकार से सरकारी गाड़ियों की संख्या को बढ़ाने जैसी कई मांगों को रखा.
ये भी पढ़ें- इको फ्रेंडली होगी पीएम मोदी की रोहतक रैली, 4000 मटकों से बुझेगी लोगों की प्यास
वहीं उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 22 तारीख को राज्य स्तरीय नागरिक सम्मेलन इसराना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा की ग्राम पंचायतें जन संगठनों कर्मचारी संगठन भी भाग लेंगे.
बता दें कि 2018 में निजीकरण के विरोध में रोडवेज के कर्मचारी 18 दिन की हड़ताल की थी. इन 18 दिनों तक परिवहन व्यवस्था लगभग ठप रही. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी राज्य सरकार के निजी बस मालिकों की 700 बसें चलाने के निर्णय के खिलाफ हड़ताल पर रहे.