ETV Bharat / city

सट्टे में हुए कर्ज को उतारने के लिए शख्स से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी, पांच गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने 27 सितंबर को जोगिंद्र उर्फ राजू चावला से गैंगस्टर प्रसन्न लंबू के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी गुलशन पर सट्टा व जुआ खेलने में चढ़ा कर्ज उतारने के लिए साथियों के साथ मिलकर जोगिंद्र उर्फ राजू चावला से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी.

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:06 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पानीपत: पुलिस ने पानीपत में एक शख्स से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले (Cases of demand extortion of five lakhs In Panipat) को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गुलशन निवासी इंसार बाजार, सोनू निवासी राजीव कालोनी पानीपत, सुमित निवासी हांसी, रविंद्र व देवेंद्र निवासी सिरसा के रूप में हुई है. बता दें कि राजू चावला नाम के एक व्यक्ति ने 28 सितंबर को कैंप पुलिस स्टेशन में रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. राजू की शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गुलशन जुआ व सट्टा खेलने में काफी पैसे हार गया था. आरोपी पर लाखों रुपये का कर्ज है. कर्ज उतारने के लिए आरोपी ने उत्तम नगर कॉलोनी निवासी साथी आरोपी के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से योजना बनाई. गुलशन जोगिंद्र चावला को पहले से जानता था और उन्होंने उसी को टारगेट बनाते हुए 27 सितंबर को फोन कर गैंगस्टर लंबू के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी (five lakh rupees extortion) मांगी. रंगदारी न देने पर आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी. आरोपियों को पता था कि सिवाह का रहने वाला प्रसन्न उर्फ लंबू का आपराधिक रिकार्ड है, वह वर्तमान में जेल में बंद है. जोगिंद्र उसके नाम से डरते हुए रंगदारी के पांच लाख रुपये आसानी से देगा

वारदात में फर्जी आईडी की सिम का प्रयोग: शातिर आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फर्जी आईडी के सिम कार्ड का प्रयोग किया था. आरोपी गुलशन व उसके साथी ने अपने एक अन्य दोस्त सोनू को कही से फर्जी आईडी के सिम कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा. सोनू ने हांसी के रहने वाले अपने दोस्त सुमित से फोन पर संपर्क कर सिम बारे कहा. सुमित ने सिरसा के रहने वाले अपने दोस्त रविद्र से बात की. आरोपी रविंद्र ने आरोपी देवेंद्र से संपर्क किया. देवेंद्र विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बेचने का काम करता था. आरोपी देवेंद्र ने 200 रूपये के हिसाब से फर्जी आईडी के 7 सिम कार्ड आरोपी रविंद्र को दे दिए. यही सिम कार्ड आरोपी गुलशन ने 1200 रूपये प्रति सिम के हिसाब से 8400 रूपये आरोपी सोनू को देकर उससे लिये थे. उक्त सिम कार्डों का प्रयोग करके आरोपी गुलशन व उत्तम नगर कालोनी निवासी आरोपी ने मिलकर जोगिंद्र उर्फ राजू चावला से 5 लाख रूपए की रंगदारी मांगी.

पानीपत: पुलिस ने पानीपत में एक शख्स से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले (Cases of demand extortion of five lakhs In Panipat) को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गुलशन निवासी इंसार बाजार, सोनू निवासी राजीव कालोनी पानीपत, सुमित निवासी हांसी, रविंद्र व देवेंद्र निवासी सिरसा के रूप में हुई है. बता दें कि राजू चावला नाम के एक व्यक्ति ने 28 सितंबर को कैंप पुलिस स्टेशन में रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. राजू की शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गुलशन जुआ व सट्टा खेलने में काफी पैसे हार गया था. आरोपी पर लाखों रुपये का कर्ज है. कर्ज उतारने के लिए आरोपी ने उत्तम नगर कॉलोनी निवासी साथी आरोपी के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से योजना बनाई. गुलशन जोगिंद्र चावला को पहले से जानता था और उन्होंने उसी को टारगेट बनाते हुए 27 सितंबर को फोन कर गैंगस्टर लंबू के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी (five lakh rupees extortion) मांगी. रंगदारी न देने पर आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी. आरोपियों को पता था कि सिवाह का रहने वाला प्रसन्न उर्फ लंबू का आपराधिक रिकार्ड है, वह वर्तमान में जेल में बंद है. जोगिंद्र उसके नाम से डरते हुए रंगदारी के पांच लाख रुपये आसानी से देगा

वारदात में फर्जी आईडी की सिम का प्रयोग: शातिर आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फर्जी आईडी के सिम कार्ड का प्रयोग किया था. आरोपी गुलशन व उसके साथी ने अपने एक अन्य दोस्त सोनू को कही से फर्जी आईडी के सिम कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा. सोनू ने हांसी के रहने वाले अपने दोस्त सुमित से फोन पर संपर्क कर सिम बारे कहा. सुमित ने सिरसा के रहने वाले अपने दोस्त रविद्र से बात की. आरोपी रविंद्र ने आरोपी देवेंद्र से संपर्क किया. देवेंद्र विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बेचने का काम करता था. आरोपी देवेंद्र ने 200 रूपये के हिसाब से फर्जी आईडी के 7 सिम कार्ड आरोपी रविंद्र को दे दिए. यही सिम कार्ड आरोपी गुलशन ने 1200 रूपये प्रति सिम के हिसाब से 8400 रूपये आरोपी सोनू को देकर उससे लिये थे. उक्त सिम कार्डों का प्रयोग करके आरोपी गुलशन व उत्तम नगर कालोनी निवासी आरोपी ने मिलकर जोगिंद्र उर्फ राजू चावला से 5 लाख रूपए की रंगदारी मांगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.