पानीपत: सीआईए टीम ने 4 शातिर बदमाशों के गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चारों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते काबू किए गए. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस गैंग का सरगना करीब 3 साल पहले मार्शल आर्ट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चूका है.
आरोपियों के पास से 315 बोर की 3 देसी पिस्तौल, 3 जिंदा रौंद, एक बैटरी बरामद हुई है. जानकारी के मुतबिक ये शातिर बदमाश अलग-अलग जिलों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए चारों आरोपी 18 से 22 साल की उम्र के हैं.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि 05 मई की रात को जतिन उर्फ डेविड, अभिषेक उर्फ अभी, हरविंद ने मिलकर मोटर साइकल पर सवार होकर हथियारों के बल पर जागसी जिला सोनीपत में पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
इससे पहले 4 मई की रात को इन सभी ने समालखा हलके में एक शराब के ठेके से शराब और पैसों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. करीब ढाई महीने पहले पानीपत डाहर बाईपास के पास एक ट्रक चालक को लूट का शिकार बनाया. 10 दिसम्बर को जींद में एक युवक को योजना बना कर जान से मारने का प्रयास किया. इसके आलावा आरोपियों से करीब 20 वारदातों का खुलासा हुआ है.
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायलय में पेश किया जाएगा.