ETV Bharat / city

Petrol crisis in Haryana: हरियाणा में गहराया पेट्रोल संकट, स्थिति हो सकती है भयावह

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:17 PM IST

हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल संकट गहरा गया (Petrol crisis in Haryana) है. जिससे आने वाले समय में स्थिति भयावह हो सकती है.

Petrol crisis in Haryana
हरियाणा में पेट्रोल संकट

पानीपत: दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी भी पेट्रोल संकट गहराता जा रहा है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की स्पलाई को बंद कर दिया है. करीब एक महीने से सरकारी तेल कंपनियां हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर बाधित सप्लाई प्रदान कर रही (Petrol crisis in Haryana) हैं. हरियाणा पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि तेल कंपनियों द्वारा ये आपातकाल किसी भी पेट्रोल पंप डीलर को विश्वास में लिए बिना लगाया गया है. पेट्रोल पंप डीलर का एडवांस पैसा कंपनी में पड़ा है.

उसके बावजूद भी पेट्रोल पंप डीजल और पेट्रोल सप्लाई नहीं दे रही है (petrol Supply interrupted in Haryana) और कंपनी के पद अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं है. हरियाणा में सबसे पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर ड्राई आउट शुरू हुआ. करीबन 15 दिन पहले इन कंपनियों ने तेल की राजनीति शुरू कर दी जो की अघोषित थी. संजीव के मुताबिक किसी भी डीलर को विश्वास में नहीं लिया गया ना ही डीलर को सप्लाई संकट के बारे में बताया गया.

हरियाणा में गहराया पेट्रोल संकट

संजीव चौधरी ने कहा कि सबसे पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ड्राई आउट किया. केवल एक मात्र आईओसीएल कंपनी से ही तेल की सप्लाई हो पा रही है और आईओसीएल के पेट्रोल पंप पर कंपनी तेल पहुंचा रही है. यह अघोषित संकट केंद्र सरकार की नीतियों के कारण हुआ है. केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ रिलायंस के पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कुछ कर रही है.

रिलायंस पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचे के आरोप: हरियाणा पेट्रोल डीलर एसोसिएशन (Haryana Petrol Dealer Association) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम कंपनियों को फोन कर के परेशान हैं. पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता के बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की शॉर्ट सप्लाई के बारे में डिटेल नहीं दी जा रही है. तेल कंपनियों के अधिकारियों ने हमारे डीलर के फोन उठाने बंद कर दिए हैं. तेल कंपनियों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए संजीव चौधरी ने कहा कि यह एक भयावह स्थिति हो सकती है. तेल कंपनी के अधिकारी अगर किसी पेट्रोल पंप पर आए और उनके साथ कुछ भी गलत हुआ तो वे उसके खुद जिम्मेदार होंगे.

भारत में श्रीलंका जैसे हालात हो सकते है पैदा: उन्होंने कहा कि आने वाले हालात अगर इसी तरह चलते रहे तो श्रीलंका जैसे हालात भारत देश में भी पैदा हो सकते हैं. यह सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा रिलायंस के पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. आपको बता दें कि हरियाणा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप पर सप्लाई नहीं मिल पा रही है. हरियाणा में 4000 पेट्रोल पंप है और इनमें से 900 के करीब रिलायंस के पेट्रोल पंप है. जिन पर पूरी तरह सप्लाई मिल रही है और 60% तक पेट्रोल पंप ऐसे हैं जिन की सप्लाई बाधित हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Haryana Petrol Pump Association: सरकारी वाहनों को तेल नहीं देंगे पेट्रोल पंप, अगर सरकार ने नहीं मानी ये मांग

पानीपत: दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी भी पेट्रोल संकट गहराता जा रहा है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की स्पलाई को बंद कर दिया है. करीब एक महीने से सरकारी तेल कंपनियां हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर बाधित सप्लाई प्रदान कर रही (Petrol crisis in Haryana) हैं. हरियाणा पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि तेल कंपनियों द्वारा ये आपातकाल किसी भी पेट्रोल पंप डीलर को विश्वास में लिए बिना लगाया गया है. पेट्रोल पंप डीलर का एडवांस पैसा कंपनी में पड़ा है.

उसके बावजूद भी पेट्रोल पंप डीजल और पेट्रोल सप्लाई नहीं दे रही है (petrol Supply interrupted in Haryana) और कंपनी के पद अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं है. हरियाणा में सबसे पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर ड्राई आउट शुरू हुआ. करीबन 15 दिन पहले इन कंपनियों ने तेल की राजनीति शुरू कर दी जो की अघोषित थी. संजीव के मुताबिक किसी भी डीलर को विश्वास में नहीं लिया गया ना ही डीलर को सप्लाई संकट के बारे में बताया गया.

हरियाणा में गहराया पेट्रोल संकट

संजीव चौधरी ने कहा कि सबसे पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ड्राई आउट किया. केवल एक मात्र आईओसीएल कंपनी से ही तेल की सप्लाई हो पा रही है और आईओसीएल के पेट्रोल पंप पर कंपनी तेल पहुंचा रही है. यह अघोषित संकट केंद्र सरकार की नीतियों के कारण हुआ है. केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ रिलायंस के पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कुछ कर रही है.

रिलायंस पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचे के आरोप: हरियाणा पेट्रोल डीलर एसोसिएशन (Haryana Petrol Dealer Association) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम कंपनियों को फोन कर के परेशान हैं. पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता के बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की शॉर्ट सप्लाई के बारे में डिटेल नहीं दी जा रही है. तेल कंपनियों के अधिकारियों ने हमारे डीलर के फोन उठाने बंद कर दिए हैं. तेल कंपनियों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए संजीव चौधरी ने कहा कि यह एक भयावह स्थिति हो सकती है. तेल कंपनी के अधिकारी अगर किसी पेट्रोल पंप पर आए और उनके साथ कुछ भी गलत हुआ तो वे उसके खुद जिम्मेदार होंगे.

भारत में श्रीलंका जैसे हालात हो सकते है पैदा: उन्होंने कहा कि आने वाले हालात अगर इसी तरह चलते रहे तो श्रीलंका जैसे हालात भारत देश में भी पैदा हो सकते हैं. यह सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा रिलायंस के पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. आपको बता दें कि हरियाणा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप पर सप्लाई नहीं मिल पा रही है. हरियाणा में 4000 पेट्रोल पंप है और इनमें से 900 के करीब रिलायंस के पेट्रोल पंप है. जिन पर पूरी तरह सप्लाई मिल रही है और 60% तक पेट्रोल पंप ऐसे हैं जिन की सप्लाई बाधित हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Haryana Petrol Pump Association: सरकारी वाहनों को तेल नहीं देंगे पेट्रोल पंप, अगर सरकार ने नहीं मानी ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.