पानीपत: लॉकडाउन-4 शुरू होने के बाद पानीपत की सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है. पानीपत में लोग अपने दोपहिया वाहनों के साथ सड़कों पर बिना हेलमेट व बिना कागजों के नियमों का उल्लंघन कर चल रहे हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा मौके पर ही लोगों के चालान काटकर, उन्हें समझाया भी जा रहा है.
लॉकडाउन में ढील मिलते ही बाहर निकले लोग
लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार द्वारा ढील देने के बाद पानीपत के लोग अपने दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे थे. उन पर अंकुश लगाने के लिए पानीपत हाईवे के ट्रैफिक एसएचओ जगबीर सिंह की अगुवाई में लोगों के चालान काटे गए. जगबीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद काफी लोग नियमों को तोड़कर घूम रहे हैं, जिसमें 25% लोग बिना हेलमेट के और 50% लोग बिना कागजों के गाड़ी चलाते हुए पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम
उन्होंने बताया कि मौके पर ही ऐसे लोगों के चालान काट जा रहे हैं और जो लोग बहस करते हैं और चालान नहीं कटवाते उनका ऑनलाइन चालान काटकर उनके घर भेजा जा रहा है. बिना हेलमेट के चालान का मौके पर भुगतान करने वालों का 1 हजार रुपये का चलान काटा जाता है. मौके पर भुगतान नहीं करने वालों का ऑनलाइन 5 हजार का चालान काट कर घर भेजा जाता है. बाकी उल्लंघनों पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.