पानीपत: पुलिस ने एक शातिर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये गिरोह अफसरों का अपहरण कर उनसे हर महीने फिरौती लेता था, जिसका रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के 8 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये बदमाश पानीपत रिफाइनरी के अंदर एलएनटी कंपनी के बड़े अफसरों का किडनैप कर उनके साथ मारपीट कर फिरोती वसूलने और कंपनी में अपनी ही गाड़ियां लगाने का दबाव बना रहे थे. पानीपत पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश रिफाइनरी के अंदर एलएनटी कंपनी के दो अफसरों का किडनेप कर चुके थे. अफसरों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई और उन पर दबाव बनाया गया कि हर महीने अधिकारी बदमाशों को एक लाख रुपये महीना देंगे और बदमाशों की ही गाड़ियां कंपनी में किराए पर लेंगे , बदमाशों के कहने पर ही कंपनी में लड़के भर्ती करेंगे.
अफसरों को बंधक बनाकर ये पास के फार्म हाउस पर ले कर गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. अफसरों ने बदमाशों की शर्त तो उस वक्त मान ली. तय शर्त पर छूटकर बंधक अफसर कंपनी पहुंचे और अपने अधिकारियों को आपबीती बताई. मामला पुलिस तक पहुंचा पानीपत सीआईए ने धरपकड़ करते हुए सभी किडनैपरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से तीन लाइसेंस के हथियार बरामद हुए हैं. डीएसपी सतीस वत्स ने बताया कि शॉर्टकट में पैसा कमाने के चलते युवा ऐसे क्राइम कर बैठते हैं और अपराध के दलदल में फंस जाते हैं.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में SET की जांच रिपोर्ट दिखावा, नहीं हुई सही जांच- जगबीर मलिक