पानीपत: सीआईए-टू की एक टीम ने नौ किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश पुत्र परशुराम व आरती पत्नी राजेश निवासी गांधी नगर समालखा पानीपत के रूप में हुई है. आरोपियों से की गई प्रारंभिक पुलिस पुछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश गांजा पत्ती को सहारनपुर व मुज्जफरनगर युपी से खरीद कर समालखा लाता था और पत्नी आरती मादक पदार्थ को आस-पास के क्षेत्र मे बेचती थी. अधिक पैसे कमाने के लिए वे दोनो गांजा पत्ती बेचने का अवैध काम करते थे.
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम सीआईए-टू की एक टीम गस्त के दौरान समालखा अड्डे पर मौजूद थी. टीम को गुप्त सुचना मिली कि राजेश पुत्र परशुराम निवासी वार्ड 17 गांधी नगर समालखा अपनी पत्नी के साथ मादक पदार्थ तस्करी करने के लिए स्कूटी पर सवार हो महावटी रोड से आएंगे. टीम ने सुचना के आधार पर आरोपियों को काबू करने के लिए तुरंत माहवटी रोड पर अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी आरंभ कर दी.
कुछ समय पश्चात पुलिस टीम को एक स्कूटी सवार युवक एक महिला को स्कूटी के पीछे बिठाए व बीच मे गठड़ी रखे हुए आते दिखाई दिया. पुलिस टीम ने स्कूटी सवार युवक व महिला को नाके पर रोक पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राजेश पुत्र परशुराम वासी वार्ड 17 गांधी नगर समालखा व औरत का नामपता पुछने पर उसने आरती पत्नी राजेश के रूप मे बताई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले के दो सेक्टर्स में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन
डयूटी मैजिस्ट्रेट के मौके पर पहुंचने के बाद उनके सामने गठड़ी की तलाशी ली तो गांजा पत्ती मादक पदार्थ बरामद हुआ. इसका वजन करने पर 9 किलो 800 ग्राम पाया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आरती को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व आरोपी राजेश से गहनता से पूछताछ करने के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.