पानीपत: निम्बरी गांव के डंपिंग सेंटर पर कूड़ा छटाई के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर दोबारा खोला गया है. जिसका विरोध शुरू हो गया. जन आवाज सोसायटी ने इस टेंडर को दोबारा खोलने का विरोध किया है.
बता दें कि पानीपत के निम्बरी गांव में डंपिंग सेंटर पर कूड़ा छटाई के नाम पर नगर निगम ने 47. 50 करोड़ का टेंडर दोबारा खोल है. जिसके आवेदन टेंडर टाइगर नाम की वेबसाइट पर मांगे गए हैं. कुछ समय पहले जन आवाज सोसायटी की ओर से इस टेंडर को लेकर नगर निगम के पार्षदों का घेराव किया गया था. जिसके चलते नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से इस टेंडर को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद इस अब दोबारा खोला गया है.
जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिंदर स्वामी ने कहा कि ये पानीपत को लूटने का एक बड़ा षड्यंत्र है, जो मशीन 5 से 6 करोड़ की आती हैं, उसका टैंडर 47. 50 करोड़ रुपये में अपने चेहत ठेकेदारों को दिया जा रहा है. नगर निगम इस मशीन को खरीदकर इससे पैसे कमाने का साधन बना सकती है. उन्होंने कहा कि जान बूझकर ये टेंडर वेबसाइट पर डाले गए हैं, ताकि किसी को इस टेंडर के बारे में जानकारी ना मिल पाए.
ये भी पढ़िए: देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन आवाज सोसायटी जल्द ही पानीपत में एक आंदोलन करेगी और ये लूट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 1 सप्ताह के अंदर टेंडर को रद्द नहीं किया गया तो सोसायटी की ओर से उपायुक्त और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस लूट को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग फिर से की जाएगी.