पानीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 53 नए मामले सामने आए. जिनमें बत्रा कॉलोनी, अमर भवन चौक, सेक्टर 6, रानी मोहल्ला के लोग शामिल हैं. वहीं 124 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 33098 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें मंगलवार को 920 सैंपल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1151 है. वहीं कोरोना के चलते अभी तक 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 1694 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं 1163 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. इसके अलावा प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल