पानीपत: पानीपत की सीआईए 3 पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम उत्पाद सहित तीन लोगों को काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय भगवानदास व फुलकुमार के रूप में हुई है. तीनों लोगों को पुलिस ने काबू कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
आपको बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है. यह तीनों आगे की साइड कुबेर होटल के नाम से होटल चला रहे थे और पीछे एक फैक्ट्री अवैध तरीके से चला रहे थे. तीनों को पुलिस ने काबू किया. पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी अपराधिक किस्म के मामले दर्ज हैं. अजय पर दो करनाल व एक पानीपत में मामला दर्ज है.
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनों 900 लीटर पेट्रोलियम उत्पाद छोटे हाथी में लादकर ले जाकर बेचने की फिराक में थे. तभी पुलिस ने इन्हें मौके पर ही काबू कर लिया. यह लोग इस तरह की घटनाएं बार-बार कर रहे थे जिसकी शिकायत पुलिस को बार-बार मिल रही थी. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.