पानीपत: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले मे एक बीएएमएस (Bachelor of Ayurveda, Medicine, and Surgery) डॉक्टर सहित दो आरोपियों को सीआईए-थ्री पुलिस ने काबू किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान डॉक्टर योगेश पुत्र पहल सिंह निवासी हसनपुर शामली यूपी हाल पानीपत व दिलबाग पुत्र जोगिन्द्र निवासी सेक्टर 6 पानीपत के रूप मे हुई. आरोपी डाक्टर योगेश पानीपत बरसत रोड पर एक गौशाला में डिस्पेंसरी पर नौकरी करता है वहीं आरोपी दिलबाग का खन्ना रोड पर दवाईयों का होलसेल का काम है.
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने कोविड-19 महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए सोमवार शाम पानीपत सेक्टर- 13/17 कट से गौरव जैन निवासी सेक्टर- 13/17 पानीपत को रेमडेसिविर एंटी वायरल इन्जेक्शन की कालाबजारी करते हुए 4 इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं साइबर ठग, जानें कैसे करें अपना बचाव
आरोपी के खिलाफ ड्रग व कास्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओ के तहत सेक्टर 13/17 थाना मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया की वह उक्त इंजेक्शनों को बीएएमएस डाक्टर योगेश से लेकर आया था जो उसको एक इंजेक्शन पर 2 हजार रूपये कमीशन मिलना था.
सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने दंबिस देते हुए आरोपित डॉक्टर योगेश को बरसत रोड से गिरफ्तार कर प्रारंभिक पुलिस पुछताछ की तो उसने बताया की वह उक्त इंजेक्शनों को दिलबाग निवासी सेक्टर-6 पानीपत से खरीद कर लाया था जो दिलबाग खन्ना रोड पर दवाईयों का होलसेल का स्टोर चलाता है. आरोपी डाक्टर योगेश दिलबाग से करीब 25 इंजेक्शन अभी तक खरीद चुका था.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए युवक को किया गिरफ्तार
वहीं, आरोपी दिलबाग ने बताया की वह प्रदीप से उक्त इंजेक्शन खरीद कर लाया था जो अभी तक करीब 60 इंजेक्शन प्रदीप से खरीद कर विभिन्न लोगों को बेच चुका है. आरोपी प्रदीप को पहले ही जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की गिरफ्तार आरोपित गौरव जैन व डाक्टर योगेश को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया वहां से आरोपी गौरव को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी डाक्टर योगेश को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपी दिलबाग को बुधवार को न्यायलय मे पेश कर गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.