पानीपत: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. यहां सीआईए ने एक महिला को 1 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एएसआई दिलबाग ने बताया कि टीम बाबरपुर गंदे नाले के पास गस्त पर थी.
इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबरपुर पुल के नीचे एक महिला नशीला पदार्थ लेकर किसी का इंतजार कर रही है. जिसके बाद टीम ने महिला को नशीले पदार्थ के साथ काबू कर लिया. आरोपी महिला की पहचान रबिना बिस्टा के रूप में हुई हो जो नेपाल की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: नील गाय के टकराने से अनियंत्रित हुई कार, हादसे में चालक की मौत
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला नसीले पदार्थ को कुल्लु से लेकर आई थी और चितौडगढ लेकर जा रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से महिला को पुलिस रिमांड़ पर भेज दिया गया है.