पानीपत: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन क्राइम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ताजा मामला पानीपत के खैर बाजार से सामने आया है. बताया जा रहा है कि खैर बाजार में किराए पर रह रहे एक शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि मृतक दूधनाथ यूपी के अंबेडकर नगर जिले के चंद्रपुर गांव का रहने वाला था. जो पिछले 15 सालों से हरीश कुमार के मकान में किराए पर रहता था. बता दें कि हरीश का कंबल की पाइपिंग कटिंग का कारोबार है. जहां मृतक दूधनाथ मशीन चलाने का काम करता था.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि एफएसएल की टीम द्वारा मौके पर गहन जांच की गई. उन्होंने बताया कि मौके से खून से सना चाकू और एक आरी ब्लेड पाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक का बेटा पंजाब के लुधियाना में रहता है. उसके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश
बता दें कि कोरोना काल में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधियों को ना तो कोरोना का खौफ है और ना ही पुलिस प्रशासन का डर है. जिसके चलते अपराधी दिन-दहाड़े चोरी, लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद भी अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.