पानीपत: जिले के वार्ड नंबर 6 के पार्षद पर एक डिपो होल्डर ने कई गंभीर आरोप हैं. डिपो होल्डर राजबीर का आरोप है कि वार्ड पार्षद ने उसको सरकारी अनाज में से 10 क्विंटल गेहूं देने की मांग थी, जब डिमांड पूरी नहीं की तो पार्षद ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर डिपो को सील करवा दिया.
डिपो होल्डर राजबीर ने बताया कि वार्ड पार्षद रविंद्र ने अधिकारियों से मिलीभगत कर पहले उसके डिपो पर जांच करवाई और उसके बाद 10 क्विंटल गेहूं देने की डिमांड की, जब उसने गेहूं देने से मना कर दिया तो दोबारा फिर बड़े अधिकारियों के साथ डिपो पर छापेमारी करवाई गई. सब कुछ ठीक होने के बावजूद भी उसके डिपो को सील कर दिया गया और थाने में उसके खिलाफ शिकायत दे दी गई.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Prices: क्या आपके शहर में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम?
डिपो सील होने के बाद लॉकडाउन में गरीब परिवारों के घरों पर राशन ना पहुंचने की एक बड़ी समस्या भी पैदा हो गई है. वार्ड पार्षद रविंद्र के खिलाफ डिपो होल्डर ने उपायुक्त हेमा शर्मा को इस बारे में लिखित शिकायत दी.
शिकायत में डिपो होल्डर ने ये भी कहा कि डिपो पर रखे स्टॉक व रिकॉर्ड की जांच की गई, सब कुछ दुरुस्त होने के बाद भी डिपो को सील क्यों किया गया. जल्द से जल्द जांच करके गरीब परिवारों तक उनका राशन पहुंचाया जाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से अभी तक 1 लाख प्रवासियों को भेजा गया उनके राज्य वापस