ETV Bharat / city

पानीपत की बेटी की कप्तानी में भारतीय वालीबॉल टीम ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल - भारतीय महिला वालीबॉल प्लेयर निर्मल तंवर

नेपाल में हुई वालीबॉल प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तान पानीपत की रहने वाली निर्मल तंवर थीं जिनका पानीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

nirmal tanwar volleyball player panipat
nirmal tanwar volleyball player panipat
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 6:13 PM IST

पानीपत: जिले के छोटे से गांव आसनकला की रहने वाली निर्मल तंवर को महिला वालीबॉल टीम की कप्तान बनाया गया था और अपनी कप्तानी में उन्होंने नेपाल में हुई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलवाया. पानीपत पहुंचने पर निर्मल का जोरदार स्वागत हुआ.

निर्मल ने कहा कि मुझे 28 नवंबर को डेंगू हो गया था मैं मैदान में नहीं जा पा रही थी, बड़ी परेशान थी लेकिन भारत नेपाल से पिछड़ रहा था. निर्मल बेस्ट अटैकर के रूप में जानी जाती है और डेंगू होने के बावजूद भी वह मैदान में उतरी और भारत को गोल्ड दिलवाकर भारत का नाम रोशन किया.

पानीपत की बेटी निर्मल तंवर की कप्तानी में भारतीय वालीबॉल टीम ने जीता गोल्ड मेडल.

ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब

तंवर अपना प्रेरणा श्रोत्र पिता, भाई व कोच को मानती हैं. निर्मल के भाई अंकित ने कहा कि मेरा और मेरे पिता का सपना था कि हम वालीबॉल में गोल्ड मेडल जीते और यह सपना मेरी बहन ने पूरा किया है. वह 7 साल की उम्र से ही वह वालीबॉल खेल रही है. हमें अपनी बहन पर गर्व है.

वहीं निर्मल तंवर ने देश में उठ रहे महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि हैदराबाद में जिस बेटी पर इतना जुल्म और उसकी निर्मम हत्या हुई है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए, कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने

पानीपत: जिले के छोटे से गांव आसनकला की रहने वाली निर्मल तंवर को महिला वालीबॉल टीम की कप्तान बनाया गया था और अपनी कप्तानी में उन्होंने नेपाल में हुई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलवाया. पानीपत पहुंचने पर निर्मल का जोरदार स्वागत हुआ.

निर्मल ने कहा कि मुझे 28 नवंबर को डेंगू हो गया था मैं मैदान में नहीं जा पा रही थी, बड़ी परेशान थी लेकिन भारत नेपाल से पिछड़ रहा था. निर्मल बेस्ट अटैकर के रूप में जानी जाती है और डेंगू होने के बावजूद भी वह मैदान में उतरी और भारत को गोल्ड दिलवाकर भारत का नाम रोशन किया.

पानीपत की बेटी निर्मल तंवर की कप्तानी में भारतीय वालीबॉल टीम ने जीता गोल्ड मेडल.

ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब

तंवर अपना प्रेरणा श्रोत्र पिता, भाई व कोच को मानती हैं. निर्मल के भाई अंकित ने कहा कि मेरा और मेरे पिता का सपना था कि हम वालीबॉल में गोल्ड मेडल जीते और यह सपना मेरी बहन ने पूरा किया है. वह 7 साल की उम्र से ही वह वालीबॉल खेल रही है. हमें अपनी बहन पर गर्व है.

वहीं निर्मल तंवर ने देश में उठ रहे महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि हैदराबाद में जिस बेटी पर इतना जुल्म और उसकी निर्मम हत्या हुई है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए, कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने

Intro:



एंकर - पानीपत की बेटी निर्मल ने मनवाया अपना लोहा ।पहली बार पानीपत की कोई बेटी भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान बनी और भारत देश को नेपाल में हुई साउथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड दिलवाकर भारत का परचम लहराया ।डेंगू होने के बावजूद भी मैदान में उतरी और गोल्ड मेडल जीतकर देश व् प्रदेश का नाम किया रोशन , ऐसी बेटियों को भारत देश पर गर्व है ।

Body:वीओ -पानीपत के छोटे से गांव आसन कला के रहने वाली निर्मल तवर पहली बार भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान बनी ।अपनी कप्तानी में नेपाल में हुई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलवाया । पानीपत पहुंचने पर कप्तान का जोरदार स्वागत हुआ ।
निर्मल ने कहा कि मुझे 28 नवंबर को डेंगू हो गया था मैं मैदान में नहीं जा पा रही थी, बड़ी परेशान थी लेकिन भारत नेपाल से पिछड़ रहा था ,निर्मल बेस्ट अटैकर के रूप में जानी जाती है और डेंगू होने के बावजूद भी वह मैदान में उतरी और भारत को गोल्ड दिलवाकर भारत का नाम रोशन किया। , तंवर अपना प्रेरणा श्रोत्र पिता, भाई व कोच को मानती हैं। भाई अंकित ने कहा कि मेरा और मेरे पिता का सपना था कि हम वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीते और यह सपना मेरी बहन ने पूरा किया है वह 7 साल की उम्र से ही वह वॉलीबॉल खेल रही है हमें अपनी बहन बेटी पर गर्व है

निर्मल तंवर ने कहा कि हैदराबाद में जिस बेटी पर इतना जुल्म और उसकी निर्मम हत्या हुई है ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए ,कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए


Conclusion:बाइट -निर्मल ,भारतीय कप्तान बालीबाल

बाइट -अंकित ,भाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.