पानीपत: जिले के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया की ब्लैंकेट फैक्ट्री में बुधवार को भयानक आग लग गई. आग से फैक्ट्री की मशीनरी, ट्रैक्टर ट्राली पिकअप बोलेरो व कच्चा माल जलकर राख हो गया. फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
फैक्ट्री में मौजूद रमेश कर्मचारी व प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही फैक्ट्री में भयानक आग लगी तो उन्होंने तुरंत फैक्ट्री मालिक को फोन किया मौके पर फैक्ट्री मालिक पहुंचे. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. फैक्ट्री मालिक अनुज ने बताया कि फैक्ट्री पहुंचकर देखा तो भयानक आग लगी हुई थी.
दमकल की लगभग सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में मिंट ब्लैंकेट की मशीनरी, ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप बोलेरो व कच्चा माल जलकर राख हो गया जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना है. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी अमित ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया है.
ये भी पढ़ें- राफेल को भारत लाने वाले पायलटों में हरियाणा के रोहित कटारिया भी शामिल