पानीपत: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों को पुलिस और प्रशासन का डर नहीं रहा. पानीपत के सिविल अस्पताल में बदमाशों की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बदमाशों का एक गुट मेडिकल कराने अस्पताल में पहुंचा था. अभी एक और दूसरा गुट भी अस्पताल में पहुंच गया. जिसके बाद किसी वजह से दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई.
इस घटना का वीडियो सामाने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के गेट पर बदमाश आपस में लड़ रहे हैं. 15 से 20 मिनट जमकर बदमाश फाइट करते रहे, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
गौरतलब है कि पानीपत के सिविल अस्पताल में झगड़े का पहला मामला नहीं है. 50 कदम की दूरी पर बस स्टैंड चौकी है. पुलिस द्वारा अस्पताल में गश्त भी की जाती है. लेकिन झगड़े की भनक पुलिस को नहीं लगी. बदमाश झगड़ा कर मौके से फरार हो गए. पुलिस को अभी तक मामले की शिकायत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से देश में लाखों शादियां हुई कैंसिल, करोड़ों रुपयों का नुकसान