ETV Bharat / city

खुद को फौजी बताकर महिला से ठगे 62 हजार रुपए, अब महिला पहुंची थाने - समालखा की महिला से ठगी

जिला पानीपत के समालखा कस्बे (fraud case in Samalkha) की रहने वाली एक महिला फर्जी फौजी की ठगी का शिकार हो (fraud with Samalkha woman of Panipat) गई है. दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर उसमें दिए गए नंबर पर सामान खरीदने के लिए कॉल किया था. जिसके बाद उसका संपर्क एक फर्जी फौजी से हुआ. व्यक्ति ने फौज से संबंधित कई दस्तावेज भेजकर पहले तो उसका भरोसा जीता और फिर महिला को 62 हजार रुपए की चपत लगा दी. वहीं, महिला ने अब इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

fraud with Samalkha woman of Panipat
समालखा की महिला से ठगी
author img

By

Published : May 1, 2022, 2:02 PM IST

पानीपत: जिला पानीपत के समालखा कस्बे (fraud case in Samalkha) की रहने वाली एक महिला फर्जी फौजी की ठगी का शिकार हो (fraud with Samalkha woman of Panipat) गई है. दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर उसमें दिए गए नंबर पर सामान खरीदने के लिए कॉल किया था. जिसके बाद उसका संपर्क एक फर्जी फौजी से हुआ. व्यक्ति ने फौज से संबंधित कई दस्तावेज भेजकर पहले तो उसका भरोसा जीता और फिर महिला को 62 हजार रुपए की चपत लगा दी.

वहीं, ठगी के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. समालखा थाना पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि 27 अप्रैल को उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें घर का जरूरी सामान जैसे डबल डोर फ्रिज, डबल बेड, एलसीडी व अन्य समान दिखाए गए थे. उक्त सामान को खरीदने के लिए उसने विज्ञापन पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. संपर्क के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मंजीत सिंह फौजी (Samalkha woman of Panipat) बताया. साथ ही उसने भरोसा जीतने के लिए अपना फौज का कार्ड भी उसके व्हाट्सएप पर भेजा.

फौजी ने बताया कि वह दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तैनात हैं. मगर अब उसका ट्रांसफर हो गया है. एक महीना पहले ही उसने घर का नया सामान खरीदा था, लेकिन ट्रांसफर होने की वजह से सारा सामान अपने साथ नहीं ले जा सकता है, इसलिए वह उपरोक्त सामान को बेच रहा है. इसके बाद व्यक्ति ने उसे एक बार कोड भेजा और उस पर 15 हजार रुपए भेजने को कहा. महिला ने जैसे ही उसे 15 हजार रुपए भेजे, तो व्यक्ति ने कभी गाड़ी का किराया, तो कभी टोल की एवज में उससे कुल 62 हजार रुपए ले लिए.

इसके बाद व्यक्ति ने एक ट्रक में लदे सामान की वीडियो महिला को भेजी और कहा कि आपका सामान ट्रक में लोड करवा दिया गया है. शाम 4 बजे तक सामान आपके घर पहुंच जाएगा. लेकिन, निर्धारित समय पर सामान जब घर नहीं पहुंचा, तो महिला ने फौजी को संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, उससे संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद महिला को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ और महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को की.

पानीपत: जिला पानीपत के समालखा कस्बे (fraud case in Samalkha) की रहने वाली एक महिला फर्जी फौजी की ठगी का शिकार हो (fraud with Samalkha woman of Panipat) गई है. दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर उसमें दिए गए नंबर पर सामान खरीदने के लिए कॉल किया था. जिसके बाद उसका संपर्क एक फर्जी फौजी से हुआ. व्यक्ति ने फौज से संबंधित कई दस्तावेज भेजकर पहले तो उसका भरोसा जीता और फिर महिला को 62 हजार रुपए की चपत लगा दी.

वहीं, ठगी के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. समालखा थाना पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि 27 अप्रैल को उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें घर का जरूरी सामान जैसे डबल डोर फ्रिज, डबल बेड, एलसीडी व अन्य समान दिखाए गए थे. उक्त सामान को खरीदने के लिए उसने विज्ञापन पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. संपर्क के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मंजीत सिंह फौजी (Samalkha woman of Panipat) बताया. साथ ही उसने भरोसा जीतने के लिए अपना फौज का कार्ड भी उसके व्हाट्सएप पर भेजा.

फौजी ने बताया कि वह दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तैनात हैं. मगर अब उसका ट्रांसफर हो गया है. एक महीना पहले ही उसने घर का नया सामान खरीदा था, लेकिन ट्रांसफर होने की वजह से सारा सामान अपने साथ नहीं ले जा सकता है, इसलिए वह उपरोक्त सामान को बेच रहा है. इसके बाद व्यक्ति ने उसे एक बार कोड भेजा और उस पर 15 हजार रुपए भेजने को कहा. महिला ने जैसे ही उसे 15 हजार रुपए भेजे, तो व्यक्ति ने कभी गाड़ी का किराया, तो कभी टोल की एवज में उससे कुल 62 हजार रुपए ले लिए.

इसके बाद व्यक्ति ने एक ट्रक में लदे सामान की वीडियो महिला को भेजी और कहा कि आपका सामान ट्रक में लोड करवा दिया गया है. शाम 4 बजे तक सामान आपके घर पहुंच जाएगा. लेकिन, निर्धारित समय पर सामान जब घर नहीं पहुंचा, तो महिला ने फौजी को संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, उससे संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद महिला को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ और महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.