पानीपत: सीआईए-2 पुलिस ने गुरुवार को 50 किलो 540 ग्राम चुरापोस्त सहित एक आरोपी को काबू किया है. पुलिस की टीम गस्त व चैकिंग के दौरान सोदापुर चौक पर थी.
गुप्त सूचना मिली कि अशोक कुमार पुत्र प्रकाशचन्द वासी ईशोपुर टील ने हरि की डेयरी जाटल रोड पानीपत में अशोक कुमार के नाम से गायों की डेयरी कर रखी है. जो चुरापोस्त बेचने के लिये लेकर आया है. डेयरी में चुरा पोस्त बरामद हो सकता है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: धनकोट गांव में युवक को गोली मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम अशोक की डेयरी जाटल रोड पानीपत पर पहुंची. डेयरी के गेट पर एक व्यक्ति हाजिर मिला, जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र प्रकाशचन्द वासी ईशोपुर टील थाना कान्धला जिला शामली यूपी बताया.
पुलिस ने दो कट्टों में नशीला पदार्थ होने का शक होने पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर नियमानुसार तलाशी ली तो दोनों कट्टों में चुरापोस्त मिला. एक कट्टे का वजन 25 किले 230 ग्राम, दूसरे कट्टे का वजन 25 किलो 310 ग्राम मिला. आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाउन पानीपत में केस दर्ज करके, आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- पानीपत: अस्पताल की आंठवी मंजिल से गिरा वैल्डर, मौके पर मौत