पानीपत: हरियाणा में बेमौसम बरसात के कारण किसानों की गेहूं की फसल पर काफी असर पड़ा है. बरसात के कारण फसल जमीन पर लेट चुकी है. किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. वहीं किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
प्रदेश में पिछले दिनों हुई बरसात से किसानों की फसल जमीन पर बिछ चुकी है. किसानों की मुसीबतें बढ़ रही हैं. किसानों का कहना है कि किसान कर्ज लेकर खेती करता है. मौसम की मार किसानों को झेलनी पड़ रही है. खेती से ही उनका गुजारा होता है लेकिन जब उनकी फसल ही खराब हो जाए तो उनके परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा.
बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री ने पानीपत के इसराना हल्के का दौरा किया था. जहां पर उन्होंने कहा था कि किसानों की फसल की गिरदावरी करवा कर उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाएगा. जिस हल्के में 25 प्रतिशत फसल खराब है वहां पर मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन पानीपत में ही किसानों की फसल खराब हो रही है.
कई किसानों की तो सारी फसल खराब हो रही है. किसानों का कहना है कि उनके यहां कोई भी प्रशासनिक अधिकारी दौरा करने नहीं आया. वहीं किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की