पानीपत: निजामपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से कराए जा रहे काम को कवर करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया है. स्कूल में बच्चों का शोषण करने के मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने अब पत्रकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है.
दरअसल कुछ दिनों पहले निजामपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से सफाई कराई जा रही थी. कूड़े के ढेर बच्चों से उठवाए जा रहे थे. ग्रामीणों की मदद से चैनल के रिपोर्टर ने जब बच्चों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर खबर प्रमुखता से दिखाई. लेकिन मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने उल्टा पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस को शिकायत दे दी है.
ऐसे में अब देखना ये है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या स्कूल प्रिंसिपल की मनमानी यूं ही जारी रहती है.