पानीपत: पानीपत शहर के टोल प्लाजा पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में ड्राइवर ही मौजूद था, जिसने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार, दीपक मैकेनिक अपनी वर्कशॉप पर आई हुई कार की मरम्मत के बाद उसकी ट्राई लेने के लिए पानीपत के टोल प्लाजा पर आया था. अचानक चलती कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी. कार में आग लगती देखकर दीपक ने अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाला. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- नूंह में वॉटर पंप ऑपरेटरों को 6 महीने से नहीं मिला वेतन, दीपावली रह सकती है फिकी