पानपीत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश बुधवार को किसानों के बीच पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे. इस बीच किसानों ने उनके स्वागत में सरकार विरोधी नारे लगाए.
कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार को किसानों की मांगें तुरंत मान लेनी चाहिए. ये तीनों कानून किसी के हित में नहीं हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. उससे पता लगेगा कौन किसानों का समर्थन करता है कौन नहीं.
वहीं निकाय चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए दोनों नेताओं ने कहा ये शुरुआत है, आगे बीजेपी हर चुनाव में हार का सामना करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने जजपा को जच्चा-बच्चा पार्टी बताते हुए कहा कि सरकार का हिस्सा होते हुए भी नगर निगम चुनाव में एक पार्षद की सीट भी नहीं हासिल कर सकी.
ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अनाड़ी बच्चा बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला की एक वीडियो देखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि गलती प्रदेश की जनता की है जिन्होंने एक अनाड़ी बच्चे पर विश्वास किया.
दुष्यंत ने हरियाणा प्रदेश के किसान और मजदूरों को सड़कों पर लाने का काम किया, इसके लिए सिर्फ दुष्यंत चौटाला दोषी है और कहा कि जच्चा बच्चा पार्टी का कोई भविष्य नहीं है.
वहीं इनेलो के नेता पर बिना नाम लिए टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि कुछ लोग बाहर किसानों का समर्थन करते हैं और विधानसभा में सरकार का, ये दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC ने 7298 पदों पर निकाली भर्तियां