पानीपत: 63 साल की उम्र में अगर कोई शख्स अपना जन्मदिन उम्र से ज्यादा यानि 63 किलोमीटर की दौड़ लगाकर मनाए तो उसे आप बुजुर्ग कहेंगे या नौजवान? हम जिस व्यक्ति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो पानीपत के रहने वाले हैं और उन्हें फ्लाइंग संधू (@flyingSandhu) के नाम से जाना जाता है. इस शख्स का नाम है जसमेर सिंह संधू (Jasmer Singh Sandhu) जिन्होंने अपने 63वें जन्मदिन पर 63 किलोमीटर की दौड़ लगाकर युवाओं को जागरुक करने का काम किया है.
और तो और उनके इस कारनामे से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी उनके मुरीद हो गए हैं. केजरीवाल ने जसमेर सिंह संधू को उनकी इस उपलब्धि पर ट्वीट कर बधाई दी है. केजरीवाल ने लिखा की आपको जन्मदिन की बधाई और आप साल दर साल ऐसे ही कारनामे करते रहें. बढ़ती उम्र के साथ आप और जवान हो रहें हैं.
बता दें कि फ्लाइंग संधू (@flyingSandhu) के नाम से मशहूर जसमेर सिंह संधू मूल रूप से करनाल के गगसीना गांव के रहने वाले हैं. इस साल भी जसमेर सिंह ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया. जसमेर सिंह संधू अपने जन्मदिन पर हर साल उतने किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं जितनी उनकी उम्र होती है. जसमेर सिंह 25 अगस्त को 63 वर्ष को हो गए हैं तो उन्होंने इस मौके पर मंगलवार रात 12 बजे पानीपत टोल प्लाजा से दौड़ना शुरू किया और करनाल होते हुए वापस पानीपत तक दौड़ते हुए 63 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया.
ये भी पढ़ें: मुरथल के ढाबों में रातें रंगीन करने विदेशों से आती हैं लड़कियां, एक रात की इतनी कीमत
ईटीवी भारत से बातचीत में जसमेर संधू ने बताया कि 2010 में उन्हें दिल्ली की बीमारी हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने ठान लिया की वो दवाईयों के भरोसे अपनी जिंदगी नहीं जिएंगे. फिर उन्होंने दौड़ लगानी और व्यायाम करना शुरू किया और वो आज वो युवाओं के लिए एक मिसाल बन गए हैं. जसमेर संधू ने का कहना है कि वो युवाओं को सेहत के प्रति जागरूक करना चाहते हैं, उनको नशे से दूर रखना चाहते हैं. जसमेर संधू पिछले दो वर्षों से अनाज नहीं खा रहे हैं. वो सिर्फ सलाद, हरी सब्जी, फलों और दूध लस्सी का सेवन करते हैं.
ये भी पढ़ें: वकीलों के चैंबर में सात से आठ लोगों ने महिला को पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात
जसमेर सिंह संधू ने बताया कि अब वो अपनी दिवंगत पत्नी के नाम पर एक रनर्स फाउंडेशन की स्थापना करना चाहते हैं. ताकि युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ गांव देहात में मौजूद रनिंग और एथलीट्स के टैलेंट को ढूंढ कर उनको डाइट और ट्रेनिंग में विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें.